A
Hindi News दिल्ली MCD चुनाव: आप का बड़ा हमला, कहा- 'व्यापारियों से उगाही कर रही BJP'

MCD चुनाव: आप का बड़ा हमला, कहा- 'व्यापारियों से उगाही कर रही BJP'

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि, भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों ने पार्टी के प्रदेश प्रमुख आदेश गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि MCD चुनाव के लिए नामांकन का आज सोमवार को आखिरी दिन था।

मनीष सिसोदिया - India TV Hindi Image Source : FILE मनीष सिसोदिया

दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों की वजह से राज्य का चुनावी माहौल गर्म है। आज सोमवार को उम्मीदवारों के नामांकन का आखिरी दिन था। पार्टियों के उम्मीदवारों समेत कई निर्दलीय उम्मीदवार इस बार मैदान में हैं। उम्मीदवार घर-घर जाकर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं। आलाकमान स्तर पर बड़े नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। 

'दिल्ली की जनता चाहती है कूड़े और बीजेपी से निजात'

इसी क्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली के कारोबारियों से उगाही करने और सफाई कर्मियों के वेतन में देरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अनुपयुक्त कूड़ा प्रबंधन से दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। सिसोदिया ने कहा, ‘‘भाजपा ने सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नहीं दिया। राष्ट्रीय राजधानी में व्यापारियों और लोगों से उगाही की। एमसीडी में सत्ता में रहते हुए बीजेपी ने अनुपयुक्त कूड़ा प्रबंधन से शहर को बर्बाद कर दिया और जन कल्याण के लिए कुछ नहीं किया।’’ 

'बीजेपी के सभी जिला प्रमुखों ने दिया इस्तीफा' 

उन्होंने कहा कि शहर के लोग भाजपा और पूरे शहर में फैले हुए कूड़े से निजात पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति में है कि उसके नेता साजिश के आधार पर MCD चुनाव लड़ें या उन्हें (सिसोदिया को) जेल भेजकर चुनाव लड़ें। वहीं आप के मुख्य प्रवक्ता और स्टार प्रचारक सौरभ भारद्वाज ने ने कहा, ‘‘जिला प्रमुख एक प्रमुख पद होता है लेकिन भाजपा के सभी जिला प्रमुखों ने भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उन्होंने सही समय पर सही फैसला लिया।’’