A
Hindi News दिल्ली चांदनी चौक में लगी भीषण आग, लपटों की चपेट में आईं 50 दुकानें- VIDEO

चांदनी चौक में लगी भीषण आग, लपटों की चपेट में आईं 50 दुकानें- VIDEO

चांदनी चौक इलाके में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंची 40 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

चांदनी चौक की दुकानों में लगी भीषण आग- India TV Hindi चांदनी चौक की दुकानों में लगी भीषण आग

देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार की शाम एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त आग लगी उस समय बाजार में खचाखच भीड़ थी। आग लगने के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। शाम 5:00 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की गाड़ियां रवाना की गईं, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती उससे पहले पूरे इलाके में धुएं का गुब्बार फैल चुका था।

कई दुकानों की छत और दीवारें गिरीं

करीब 150 से ज्यादा दमकल कर्मियों ने 40 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित किया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मारवाड़ी कटरा रोड पर कपड़े की दुकान में आग लगी थी। आग की लपटों की चपेट में करीब 50 दुकानें आ गईं। आग बुझाने के दौरान कई दुकानों की छत और दीवारें गिर गईं, जिसकी वजह से आग को काबू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  

करोड़ों रुपया का सामान जलकर खाक

आग जहां लगी वहां सीधे तौर पर फायर टैंकर का पहुंच पाना मुश्किल था, इसलिए पाइप और हाइड्रोलिक फायर टैंकर के सहारे सबसे पहले आस-पास के एरिया में फैल रही आग को नियंत्रित किया गया। इस भीषण आग की घटना में करोड़ों रुपया का सामान जलकर खाक हो गया है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच के बाद ही आग के कारणों का पता चल सकेगा। 

ये भी पढ़ें-