A
Hindi News दिल्ली आग से हाहाकार का देखें VIDEO: दिल्ली की एक फैक्ट्री जली, आंध्र प्रदेश-बेंगलुरु में फैक्ट्री और होटल धुआं-धुआं

आग से हाहाकार का देखें VIDEO: दिल्ली की एक फैक्ट्री जली, आंध्र प्रदेश-बेंगलुरु में फैक्ट्री और होटल धुआं-धुआं

दिल्ली के बवाना इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। 26 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। वहीं आंध्र प्रदेश में एक लकड़ी की दुकान में और बेंगलुरु के एक होटल में भीषण आग लगी। देखें वीडियो-

massive fire in delhi- India TV Hindi Image Source : ANI दिल्ली के बवाना इलाके की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली: बवाना इलाके में  बुधवार की दोपहर को अचानक एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही वहां दमकल की 26 गाड़ियां पहुंची हैं। आग किस वजह से लगी है, अभी इसका पता नहीं चल सका है। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने  खबर नहीं है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में भी एक लकड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई और दूसरी घटना बेंगलुरु की है जहां एक होटल के बार में सिलेंडर में धमाका होेने से आग लग गई।

बैंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक कमर्शियल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लगी, जहां दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, बताया जा रहा है कि इस कमर्शियल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर एक हुक्का बार और पब था और वहीं आग लगी थी। फिलहाल आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। इस पब और रेस्टोरेंट में बने किचन में रखे सिलेंडर में धमाका होने से आग बहुत फैल गई। इस आग में फंसे एक युवक ने घबराहट में चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस के  मुताबिक फिलहाल युवक जीवित है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।