दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो चुकी है। इस बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो साझा कर उन्हें 'धोखेबाज' कहा है। दरअसल मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक क्लिप शेयर कर विवाद खड़ा कर दिया। तिवारी ने केजरीवाल का वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल बोल रहे हैं, ‘‘कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा, उसने दारू पीकर ही संविधान लिखा होगा।’’ ‘एक्स’ के कई उपयोगकर्ताओं ने दावा किया कि वीडियो को काट-छांट कर साझा किया गया है।
अरविंद केजरीवाल का मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो
‘एक्स’ उपयोगकर्ताओं ने केजरीवाल का एक पूरा व लंबा वीडियो साझा किया, जिसमें वह कथित तौर पर देश के नहीं, बल्कि कांग्रेस के ‘‘संविधान’’ का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद तिवारी ने ‘एक्स’ पर केजरीवाल का वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, ‘‘मुझे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया का ये मुस्कान भरा वीडियो मिला, जिसको सुनकर हर कोई ऐसे बहुरूपिये का असली रंग देख पाएगा। उन्होंने पोस्ट में दलित विरोधी आप ‘हैशटैग’ का इस्तेमाल किया। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने तिवारी की पोस्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए ‘एक्स’ पर केजरीवाल की पूरी वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘मनोज तिवारी जी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो। झूठ ट्वीट कर रहे हो। सस्ते ट्रोलर जैसा बर्ताव करना बंद करो। अपनी नहीं तो कम से कम सांसद पद की तो इज्जत करो।’’
मनीष सिसोदिया के बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार
मनोज तिवारी ने सिसोदिया को जवाब देते हुए मर्यादा में बहस बनाए रखने की सलाह दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मनीष सिसोदिया जी, बहस मर्यादा में रखनी चाहिए। आप इतने तमतमा गए की मुझे बेशर्म बोल दिया। आपके जो भी संस्कार हों। पर पटपड़गंज की जनता के सवालों से बचने के लिए आप कहीं और भाग सकते हैं, मगर हम आपको यहां भागने नहीं देंगे।' बता दें कि इस बार पटपड़गंज विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इस बार मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया द्वारा जो मूल वीडियो शेयर किया गया है, उसमें केजरीवाल यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने सभी पार्टियों के संविधान पढ़े हैं और कांग्रेस के संविधान में कहा गया है कि कोई भी पार्टी कार्यकर्ता शराब का सेवन नहीं करेगा। केजरीवाल इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि किसी ने कहा कि जिसने भी संविधान लिखा होगा, उसने भी शराब पीकर ही लिखा होगा।