A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में व्यक्ति के पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद, गिरफ्तार

दिल्ली में व्यक्ति के पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद, गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके से 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं।

दिल्ली में व्यक्ति के पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद, गिरफ्तार - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में व्यक्ति के पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद, गिरफ्तार 

नयी दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके से 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला मुफीद पुलिस को चकमा देने के लिए गुब्बारे बेचने वाले के वेश में था। वह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति करता था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति शुक्रवार को दिल्ली में आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति करने आएगा और उसे यहां घुम्मनहेड़ा मोड़ के पास पकड़ा जा सकता है। एक आदमी को अपनी पीठ पर बैग लिए और हाथ में कुछ गुब्बारे लिए उस जगह के पास देखा गया। पहली नजर में वह गुब्बारे बेचने वाला लग रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसकी जामातलाशी करनी चाही तो वह भागने लगा। इसी दौरान उसने बैग से पिस्तौल निकाल पुलिस के सामने लहराने लगा।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि उसे पकड़ लिया गया और उसके बैग की जांच करने पर नौ पैकेट गुब्बारे के साथ 19 नयी पिस्तौल बरामद की गयी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था। डीसीपी ने कहा कि पुलिस को चकमा देने के लिए वह गुब्बारे बेचने वाले के वेश में रहता था। उसके पास से कुल 20 अत्याधुनिक अवैध पिस्तौल, चार राउंड और गुब्बारे के नौ पैकेट बरामद किए गए।