A
Hindi News दिल्ली संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, पूछताछ जारी

संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, पूछताछ जारी

संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र के साथ एक युवक को उस समय गिरफ्तार किया जब वह गृह मंत्रालय की ऑफिस में घुसने की कोशिश कर रहा था।

गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध - India TV Hindi Image Source : FILE- ANI गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध

नई दिल्लीः संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र के साथ एक युवक को उस समय गिरफ्तार किया जब वह गृह मंत्रालय की ऑफिस में घुसने की कोशिश कर रहा था। आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया जा रहा है। आदित्य किस मकसद से फर्जी आईडी पर गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसने की कोशिश कर रहा था इसकी पुलिस जांच कर रही है।

आरोपी से हो रही पूछताछ

फिलहाल इसका कोई टेरर एंगल नहीं पता चला है। जानकारी के मुताबिक ये किसी से जालसाजी करने के इरादे से अंदर घुसा था। आरोपी से स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि गृह मंत्रालय का दफ्तर नार्थ ब्लाक में स्थिति है। यह इलाके में सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है।

दिसंबर में दो लोगों ने लगाई थी संसद की सुरक्षा में सेंध

बता दें कि 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में दो युवकों ने सेंध लगाई थी। बीजेपी सांसद के पास से संसद की दर्शकदीर्घा में पहुंचे दो लोग सांसदों की सीट के पास कूद गए। इसके बाद आरोपियों ने अपने जूते से पीले रंग का गैस स्प्रे निकालकर स्प्रे कर दिया था। इससे सदन पीला-पीला हो गया था। इस मामले में पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।