A
Hindi News दिल्ली Lockdown in Delhi: दिल्ली में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन!

Lockdown in Delhi: दिल्ली में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन!

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार शहर में लागू लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर दें।

Lockdown may be extended in Delhi for a week covid-19 Lockdown in Delhi: दिल्ली में बढ़ाया जा सकता ह- India TV Hindi Image Source : PTI Lockdown in Delhi: दिल्ली में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन!

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की लहर कुछ धीमी पड़ी है, ऐसे हालातों में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार शहर में लागू लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर दें। शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा था कि लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है और ढिलाई बरतने की गुंजाइश नहीं है।

आपको बता दें कि कल अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोविड संक्रमण की दर घटकर 12 प्रतिशत हुई और पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के करीब 8,500 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए जबकि 22 अप्रैल को संक्रमण की दर 36 फीसदी थी।

केजरीवाल ने किए कई बड़े वादे
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण, आय अर्जित करने वाले सदस्यों को गंवा चुके परिवारों की वित्तीय मदद करेगी और महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा एवं परवरिश का खर्च वहन करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उनके लिए उपलब्ध हूं। अपने आप को अनाथ न मानें। सरकार उनकी पढ़ाई का खर्च एवं परवरिश का खर्च उठाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि कई बुजुर्ग नागरिकों ने अपने बच्चों को खो दिया है। वे उनकी कमाई पर आश्रित थे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनका बेटा (केजरीवाल) जीवित है। सरकार ऐसे सभी परिवारों की मदद करेगी जिन्होंने अपना कमाने वाला सदस्य खो दिया।’’ केजरीवाल ने कहा कि ऐसे परिवारों को वित्तीय मदद के साथ साथ देखभाल और अपनेपन की भी जरूरत है। उन्होंने कहा ‘‘उन्हें अपनापन भी चाहिए। ऐसे परिवारों के पड़ोंसियों और संबंधियों से मेरा अनुरोध है कि इन परिवारों की देखभाल करें। ऐसे परिवार कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्हें अपनापन दें। हम, दिल्ली के दो करोड़ लोग, एक परिवार हैं। ईद के मौके पर मैं सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य और खुशियों की प्रार्थना करता हूं।’’ 

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस मरीजों के लिए करीब 3,000 बिस्तर उपलब्ध हैं। हालांकि आईसीयू में बिस्तर अब भी लगभग भरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। करीब 1,200 और आईसीयू बिस्तरों को तैयार किया जा रहा है। ऑक्सीजन वाले बिस्तर तैयार किए जा रहे हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें संक्रमण के मामले शून्य तक ले जाने हैं। हम ढील नहीं बरत सकते, हमें लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना होगा।’’