नई दिल्ली। लाशों के वीडियो सामने आने बाद कोविड के लिए डेडिकेटेड लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) के मेडिकल सुपरिटेंडेट डॉक्टर सुरेश कुमार ने सफाई देते हुए इंडिया टीवी को आज गुरुवार को बताया कि शवों के वॉर्ड में पड़े होने की बात गलत है। शवों को हटाने में 1 घंटे का समय लगता है। वीडियो में दिख रहा पेशेंट बिल्कुल ठीक है। वीडियो में दिख रहा पेशेंट फिलहाल सो रहा है।
Exclusive: दिल्ली एलएनजेपी अस्पताल के वार्डों में मरीजों के बेड के नीचे और आसपास पड़ी हैं लाशें
डॉक्टर सुरेश कुमार ने इंडिया टीवी के साथ विशेष बातचीत में बताया कि गर्मी की वजह से पेशेंट कपड़े निकालकर सो रहे थे। हमारे पास पेशेंट बहुत ज्यादा हैं। बहुत सारे डॉक्टर भी कोरोना वायरस से इन्फेक्ट हो रहे हैं। दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज के दौरान बड़ी लापरवाही का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के 11 जून (गुरुवार) सुबह 8 बजे तक कुल 32,810 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 19581 एक्टिव केस, 12,245 ठीक हो चुके लोग शामिल हैं साथ ही राजधानी दिल्ली में अबतक कुल 984 लोगों की मौत हो चुकी है।