दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से आज फिर झटका लगा है। आज मनीष सिसोदिया की शराब नीति के सीबीआई और ईडी, दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी। लिहाजा राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े ईडी के मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी। कोर्ट ने सीबीआई मामले में भी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक बढ़ाई है।
इसी महीने के अंत तक ईडी दाखिल करेगी चार्जशीट
बता दें कि शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत ईडी और सीबीआई से जुड़े आदेश में संशोधन किया। कोर्ट ने इससे पहले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सीबीआई और ईडी, दोनों मामले में 1 मई तक के लिए बढ़ाई थी। इतना ही नहीं इस दौरान कोर्ट ने ईडी के वकील की दलीलों को भी सुना। ईडी ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले में एजेंसी इसी महीने के अंत तक चार्जशीट (अभियोजन शिकायत) दाखिल करने जा रही है।
दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति लागू करके ली थी वापस
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को एक नयी आबकारी नीति लागू की थी। बाद में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के आरोपों के चलते इस नीति को रद्द कर दिया गया। इस नीति के तहत निजी विक्रेताओं ने पूरे शहर में शराब की दुकानें खोली थीं। हालांकि, पिछले साल उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इसके कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने नीति को वापस ले लिया था।
ये भी पढ़ें-
पड़ोसियों के लिए इफ्तार की तैयारी कर रहा था भारतीय कपल, दुबई अग्निकांड की कहानी आई सामने
बठिंडा आर्मी बेस फायरिंग: गनर देसाई मोहन ने क्यों अपने ही 4 साथियों को गोलियों से भूना?