राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 36 IPS और 5 DANIPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस अधिनियम 1978 की धारा 4 के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अधिकारियों के ट्रांसफर और तैनाती का आदेश जारी किया है। दरअसल पुलिस विभाग के भीतर कार्यदक्षता को बढ़ान के लिहाज से यह फेरबदल किया गया है। बता दें कि जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें दो जॉइंट पुलिस कमिश्नर और 3 एडिशनल कमिश्नर भी शामिल हैं। वहीं 11 डीसीपी के भी कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। इसमें 17 आईपीएस अधिकारियों को भी नियुक्ति दी गई है।