दिवाली की सुबह रोशनी नहीं धुंध! खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, रात में बदतर हो सकते हैं हालात
दिवाली के दिन सुबह ही दिल्ली की हवा बेहद जहरीली थी। ऐसे में रात में आतिशबाजी होने पर यहां के हालात और खराब हो सकते हैं। सबसे ज्यादा एक्यूआई आनंद विहार का है।
देश भर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन राजधानी दिल्ली त्योहार मनाए जाने से पहले ही वायु प्रदूषण का दंश झेल रही है। दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी पहुंच चुकी है। आनंद विहार इलाके में एक्यूआई (Air quality index) PM 2.5 का लेवल 419 तक पहुंच गया है। इसके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो पूरी दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 है।
आनंद विहार इलाके में पानी छिड़काव किया जा रहा है। चार टैंकर लगाए गए हैं, जिससे सड़कों पर पेंड पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। आनंद विहार इलाके में सबसे अधिक वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ है।
दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाके
आनंद विहार 419
जहांगीरपुरी 396
वजीरपुर 394
आरके पुरम 385
पंजाबी बाग 371
शादीपुर 365
मण्डका 363
बवाना 361
अशोक विहार 360
रोहिणी 358
बुराड़ी 355
द्वारिका सेक्टर 8 - 355
नेहरू नगर 355
विवेक विहार 354
अलीपुर 350
मंदिर मंदिर 342
मथुरा रोड 332
नॉर्थ कैंपस 332
आया नगर 308
चांदनी चौक 304
रात में बदतर हो सकते हैं हालात
दिवाली के त्योहार पर रात के समय पूजा के बाद लोग आतिशबाजी करते हैं। दिल्ली में पटाखे बैन होने के बावजूद गुरुग्राम और अन्य इलाकों से भरपूर मात्रा में लोग पटाखे लेकर आए हैं। चोरी-छिपे बड़ी संख्या में दुकानदारों ने पटाखों की बिक्री की है। ऐसे में दिवाली से पहले ही लगभग पूरी दिल्ली में पटाखे जलते रहे हैं। ऐसे में दिवाली पर भी भारी संख्या में दिल्ली में पटाखे जलाए जा सकते हैं। ऐसा होने पर दिल्ली में हवा का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में जा सकता है।
बुधवार को कैसे थे हालात?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 40 निगरानी केंद्रों में से दो केंद्रों आनंद विहार और मुंडका में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। मौसम विभाग द्वारा तय पैमाने के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।