A
Hindi News दिल्ली छठ पूजा को लेकर गंभीर नहीं दिखी केजरीवाल सरकार, तैयारी के वक्त गुजरात दौरे में व्यस्त रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री: मनोज तिवारी

छठ पूजा को लेकर गंभीर नहीं दिखी केजरीवाल सरकार, तैयारी के वक्त गुजरात दौरे में व्यस्त रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री: मनोज तिवारी

तिवारी ने कहा, ''जैसे-जैसे प्रदूषण बढ़ना शुरू हुआ, सीएम केजरीवाल को छठ पूजा की तैयारी के लिए दिल्ली में रुकना चाहिए था।

बीजेपी नेता मनोज तिवारी- India TV Hindi Image Source : ANI बीजेपी नेता मनोज तिवारी

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। तिवारी ने कहा, ''जैसे-जैसे प्रदूषण बढ़ना शुरू हुआ, सीएम केजरीवाल को छठ पूजा की तैयारी के लिए दिल्ली में रुकना चाहिए था, इसके बजाय वह गुजरात का दौरा कर रहे हैं क्योंकि वह दिल्ली में भक्तों की सुविधा नहीं चाहते हैं। अगर उन्हें दिल्ली की चिंता नहीं है, तो उन्हें पंजाब जाना चाहिए और वहां सीएम बनना चाहिए।''

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर लगाया ये आरोप

आज देशभर में छठ पर्व मनाया जा रहा है। दिल्ली में 1100 जगहों पर छठ पूजा मनाने की तैयारी है। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी यमुना में सफेद झाग की चादर बिछी हुई है। श्रद्धालु इसी प्रदूषित पानी में पूजा करने को मजबूर हैं। प्रशासन की तरफ से इस झाग को खत्म करने के लिए केमिकल का छिड़काव कराया गया। इसके बाद भी कुछ खास परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। यमुना में प्रदुषण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष लगातार केजरीवाल सरकार के खिलाफ हमले बोल रही है। बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के सीएम छठ पूजा की तैयारी कराने के बजाय गुजरात के दौरे में व्यस्त रहे। 

जहरीला रसायन का छिड़काव 

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तिवारी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार झाग छिपाने के लिए जहरीला रसायन का छिड़काव करा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बार फिर अरविंद केजरीवाल सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया है। वहीं 'आप' नेताओं का कहना है कि यमुना पहले से साफ हुई है।