A
Hindi News दिल्ली Kanjhawala Case LIVE: अंजलि का भारी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार, 'इंसाफ दो' के लगे नारे

Kanjhawala Case LIVE: अंजलि का भारी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार, 'इंसाफ दो' के लगे नारे

देश को झकझोर देने वाले दिल्ली के कंझावला कांड में मृत लड़की का पोस्टमार्टम हो गया है। पोस्टमार्टम में रेप की बात से इनकार किया गया है। इसमें बताया गया है कि मृत लड़की का सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हुई है।

Anjali- India TV Hindi Image Source : INDIA TV अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है

Kanjhawala Girl Death Case Live Updates: कंझावला कांड में मृत लड़की का पोस्टमार्टम हो गया है। उसकी रिपोर्ट में सामने आया है कि  उसके सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजलि के सिर, रीढ़, दोनों निचले अंगों में मौत के पहले लगी चोट की वजह से ब्लीडिंग हुई थी। सभी चोटें वाहन के एक्सीडेंट और घिसटने की वजह से लगने की आशंका जताई गई है। इस मामले में आखिरी रिपोर्ट जल्द ही मिलेगी और मामले की जांच जारी है। दिल्ली के स्पेशल सीपी एसपी हुड्डा ने बताया, 'मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मृतक लड़की का पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट में मौत का अस्थाई कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों लगी चोट से ब्लीडिंग बताया गया है। सभी चोटें ब्लंट फोर्स, वाहन दुर्घटना और घसीटने के कारण लगी हैं। इसके अलावा, रिपोर्ट इशारा करती है कि यौन हमले की वजह से कोई चोट नहीं लगी है।' अंजलि का भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। 

 

 

Live updates : Kanjhawala Girl Death Case Live Updates

  • 8:14 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    भारी सुरक्षा के बीच हुआ अंजलि का अंतिम संस्कार

    भारी सुरक्षा के बीच हुआ अंजलि का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

  • 8:09 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अंजलि के परिवार ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की

    अंजलि के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग की है। 

  • 5:27 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सामने आया दिल्ली पुलिस का बयान

    दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अंजलि की मौत एक्सीडेंट की वजह से हुई है। पुलिस का ये बयान अंजलि के पोस्टमार्टम के बाद आया है। 

     

  • 5:22 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    विजय विहार इलाके में होगा अंतिम संस्कार, श्मशान ले जाया जा रहा शव

    अंजलि के शव को श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। अंतिम संस्कार विजय विहार इलाके में होगा। 

  • 4:57 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सीएम केजरीवाल ने मृत लड़की के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया

     दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान किया है। पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपए का मुआवजा देंगे। 

  • 4:39 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अंजलि का शव सुल्तानपुरी पहुंचा, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

    अंजलि का शव सुल्तानपुरी पहुंच गया है। थोड़ी देर में उसका अंतिम संस्कार होगा।

  • 4:01 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई

    कंझावला कांड में मृत लड़की अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें बताया गया है कि अंजलि से रेप नहीं हुआ है और उसके सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हुई है। 

  • 2:27 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कंझावला कांड में एक और वीडियो आया सामने

    कंझावला कांड में दोनों लड़कियों का एक और वीडियो सामने आया है, जो दिल्ली पुलिस के लिए सबसे महत्वपूर्ण सबूत बन सकता है। इस वीडियो में करीब सवा 2 बजे कृष्ण विहार इलाके में दोनों लड़कियां स्कूटी से जाती हुई दिख रही है, उसी वक्त थोड़ी ही देर के बाद दूसरी तरफ से आरोपियों की बलेनो कार से स्कूटी की टक्कर होती है। उसके बाद कार के अंदर से लड़की का चप्पल गिरता हुआ भी इस वीडियो में देखा जा सकता है।

  • 2:17 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    थोड़ी देर में पुलिस को सौंपी जाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

    मृतक लड़की का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल बोर्ड ने किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट थोड़ी देर बाद पुलिस को सौंप दी जाएगी लेकिन सूत्रों के मुताबिक जो खबर आ रही है उसके मुताबिक लड़की के साथ जबर्दस्ती नहीं हुई थी।

  • 1:50 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    लड़की के साथ नहीं हुआ रेप

    दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार मृतक लड़की के साथ रेप नहीं हुआ है। हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने अनौपचारिक रूप से पुलिस को बताया है। पोस्टमार्टम से पता लगा है कि लड़की के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। हालांकि, प्राइवेट पार्ट पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। आज 2 बजे पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल सकती है।

  • 12:27 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'पुलिस का सहयोग कर रही है दूसरी लड़की'

    स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि हादसे में जो दूसरी लड़की थी, उसे पुलिस ने तलाश लिया है। वह पुलिस का सहयोग कर रही है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। अभी शुरुआती स्टेज पर जांच चल रही है।

  • 12:21 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'आरोपियों को सजा दिलाने में चश्मदीद का बयान अहम होगा'

    दिल्ली पुलिस ने कहा, हमारे साथ पूरे हादसे की चश्मदीद है। आरोपियों को सजा दिलाने में उसका बयान अहम होगा। चश्मदीद का बयान 164 के तहत दर्ज कराया जा रहा है।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दूसरी लड़की को कोई चोट नहीं लगी थी- दिल्ली पुलिस

    एक नया वीडियो आया है जिसमें एक और लड़की थी मृतक के साथ थी। उस लड़की के मुताबिक उसे कोई चोट नहीं लगी थी। अब हमारे पास पहला चश्मदीद है। 164 के तहत बयान दर्ज कराए जा रहे है। आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण है, अभी जांच जल्दी पूरी करेंगे- दिल्ली पुलिस

  • 12:12 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कमरे में लड़ रही थी दोनों, स्‍टाफ ने कर दिया बाहर

    होटल मैनेजर के अनुसार, दोनों लड़कियां शाम 7.30 के आसपास आई थीं। वे रात 1.30 बजे के आसपास होटल से निकलीं। दोनों लड़कियों से कुछ दोस्‍त मिलने आए थे। कमरे में लड़ाई हो रही थी जिसके बाद स्‍टाफ ने बाहर कर दिया। नीचे आने के बाद भी दोनों लड़कियां लड़ती रहीं। फिर नीचे आस-पड़ोस वालों ने रोका तो वे स्‍कूटी पर बैठकर चली गईं।

  • 12:11 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

    दिल्ली पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जो होटल में उन दोनों लड़कियों के साथ देखे गए थे। लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था।

  • 12:00 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मृतक के परिजन बॉडी लेने अस्पताल पहुंचे

    मृतक लड़की के परिजन उसका शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे है। शव लेकर वे घर जाएंगे।

     

  • 11:59 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कंझावला केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

    कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों और मृतक लड़की के बीच कोई संपर्क नहीं था। यह हादसा है। स्कूटी में टक्कर के बाद आरोपी भाग गए थे।