A
Hindi News दिल्ली AAP छोड़ने वाले कैलाश गहलोत ने थामा BJP का दामन, कहा- ED और CBI के दबाव वाली बात गलत

AAP छोड़ने वाले कैलाश गहलोत ने थामा BJP का दामन, कहा- ED और CBI के दबाव वाली बात गलत

एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी और अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैलाश गहलोत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इस मौके पर बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर और पांडा भी मौजूद रहे।

Kailash Gehlot- India TV Hindi Image Source : ANI कैलाश गहलोत

नई दिल्ली: रविवार को आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नेता कैलाश गहलोत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर और बैजयंत पांडा ने कैलाश गहलौत को बीजेपी ज्वाइन कराई है।

क्या बोले कैलाश गहलोत?

कैलाश गहलोत ने कहा, 'आप को छोड़ना आसान नहीं था। आप में अब हालात ठीक नहीं हैं। आप में आत्मविश्वास टूट गया था।' उन्होंने कहा, 'ED और CBI के दबाव वाली बात गलत है। मैं किसी के दबाव में फैसला नहीं लेता हूं। हर मामले में केंद्र से टकराव गलत है।'

रविवार को छोड़ा था AAP का साथ

रविवार को आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे को सीएम आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया था। इस मौके पर कैलाश ने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

कैलाश ने कहा था कि केंद्र से लड़ाई वक्त की बर्बादी है। आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया। आम आदमी पार्टी, आम आदमी के मुद्दे नहीं उठा रही है।  हमने वादा किया था लेकिन यमुना साफ नहीं कर पाए। यमुना आज सबसे ज्यादा प्रदूषित है। ये दिल्ली की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 

AAP ने क्या कहा था?

AAP ने कहा था, 'कैलाश के खिलाफ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे। कैलाश गहलोत पर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी थीं। उनके पास बीजेपी में जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था। ये बीजेपी का गंदा षड़यंत्र है। बीजेपी, दिल्ली चुनाव ED और सीबीआई के बल पर जीतना चाहती है।'

AAP में कैलाश गहलोत की जगह रघुविन्दर शौकीन बनेंगे कैबिनेट मंत्री 

आप में कैलाश गहलोत के जाने से रिक्ट कैबिनेट मंत्री पद के लिए नाम का चयन हो गया है। दिल्ली को नया कैबिनेट मिनिस्टर मिलेगा। रघुविन्दर शौकीन कैबिनेट मंत्री बनेंगे। रघुविन्दर शौकीन नागलोई से विधायक हैं। वह कैलाश गहलोत की जगह इस पद पर काबिज होंगे।