नई दिल्ली: दिल्ली में कनॉट प्लेस की जनपथ मार्किट को बंद करने के आदेश को प्रशासन ने वापस ले लिया है। इससे पहले मार्किट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था। मार्किट को कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के कारण बंद यह फैसला लिया गया था। दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की प्रशासन द्वारा कोशिशें जारी है। ऐसे में जब जनपथ मार्किट में गाइडलाइंस का उल्लंघन किए जाने की लगातार खबरें आ रही थी तो प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मार्किट को बंद कर दिया था। अब दिल्ली की अन्य बड़ी मार्किट जहां काफी भिड़भाड़ रहती है जैसे सरोजनी नगर, लाजपत नगर आदि में भी प्रशासन लगातार गाइडलाइंस का पालन हो इसे लेकर कोशिश कर रहा है। लेकिन अगर इनमें भी गाइडलाइंस का उल्लंघन होना जारी रहा था इन मार्किट को भी बंद किया जा सकता है।
दिल्ली में शनिवार को कोविड टीके की 79,000 से अधिक खुराक दी गईं
दिल्ली में शनिवार को कोविड टीके की 80,000 से कम खुराक दी गईं। दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में शनिवार को कुल 79,635 खुराक दी गईं जिनमें से 52,436 लोगों को पहली जबकि 27,199 को दूसरी खुराक दी गई। दिल्ली के पास कोवैक्सीन की 2,39,850 खुराक उपलब्ध हैं लेकिन दिल्ली सरकार का कहना है कि इनका उपयोग केवल दूसरी खुराक के लाभार्थियों के लिए किया जाना है।
बुलेटिन में कहा गया, '' कोवैक्सीन का उपयोग केवल दूसरी खुराक के लिए किया जाएगा क्योंकि कोवैक्सीन का स्टॉक सीमित है और इसकी आपूर्ति भी नियमित नहीं है।'' इसके मुताबिक, रविवार सुबह तक कोविशील्ड टीके की कुल 19,480 खुराक उपलब्ध थीं और टीके का कुल भंडार एक दिन से भी कम के लिए बचा है। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड टीके की 88,90,774 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 20,76,577 लोगों को दूसरी खुराक भी दी गई है।