नई दिल्ली। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालते वक्त दो समुदाय के बीच में पथराव हो गया। इस घटना में पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की, तो उपद्रवियों उन पर भी हमले शुरू कर दिए।
शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुए पथराव में दिल्ली पुलिस के कई जवान घायल हो गए। घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भीड़ ने पुलिस पर हमला करने के लिए फायर आर्म्स का भी इस्तेमाल किया और एक पुलिसकर्मी की हाथ पर गोली मारी। अस्पताल से पुलिसकर्मियों की लहुलुहान तस्वीरें भी सामने आई हैं।
इस घटना पर दिल्ली पुलिस पीआरओ का काम देख रहे डीसीपी अन्येश राय का कहना है कि शोभायात्रा में चल रहे लोगो के ऊपर पत्थरबाजी और छुटपुट आगजनी की बात सामने आई है। हमारे सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं जहांगीरपुरी में हालात की नजाकत को देखते हुए अब CRPF और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है।
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस की भी 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं हालांकि घटनाएं काफी छुटपुट थी इसलिए वहां पर ऑपरेशन कॉल ऑफ कर दिया गया है और गाड़ियों को वापस बुला लिया गया है।