A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 उज्बेक महिलाएं गिरफ्तार

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 उज्बेक महिलाएं गिरफ्तार

डीसीपी (पूर्व) प्रियंका ने कहा, "होटल में एक फर्जी ग्राहक भेजा गया था और बाद में उक्त होटल में छापा मारा गया था और तीन उज्बेक राष्ट्रीय महिलाओं के साथ-साथ दो एजेंट प्रवीण कुमार और केतन कंसल भी मौजूद थे।"

Delhi Police personnel- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Delhi Police personnel

Highlights

  • दिल्ली के शशि गार्डन स्थित ओयो होटल में सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी मिली थी- अधिकारी
  • पुलिस ने आईटीपी और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
  • पुलिस ने होटल को सील कर दिया है

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है और राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी हिस्से से दो एजेंटों के साथ उज्बेकिस्तान की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक दिल्ली के शशि गार्डन स्थित ओयो होटल में सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी मिली थी। डीसीपी (पूर्व) प्रियंका ने कहा, "होटल में एक फर्जी ग्राहक भेजा गया था और बाद में उक्त होटल में छापा मारा गया था और तीन उज्बेक राष्ट्रीय महिलाओं के साथ-साथ दो एजेंट प्रवीण कुमार और केतन कंसल भी मौजूद थे।"

इसी के तहत पुलिस ने आईटीपी और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लगातार पूछताछ में सभी आरोपियों ने खुलासा किया कि आसानी से पैसा कमाने के लिए ये सभी सेक्स रैकेट चला रहे हैं।

डीसीपी ने कहा, "आगे की कार्रवाई शुरू करने के लिए, बेतिया, बिहार में होटल ओयो के आरोपी मालिक के पते पर एक टीम भेजी गई है। दीपक के संबंध में भी जांच की जा रही है, जो कथित महिलाओं के एजेंटों में से एक है।" पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।