दिल्ली-नोएडा समेत NCR के कई इलाकों में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई बेहद कम
दिल्ली और नोएडा में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां पर शुक्रवार देर रात को ही घना कोहरा देखा जा रहा है। घना कोहरा सुबह भी देखा जा सकता है।
नई दिल्लीः दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा छा गया है। जानकारी के अनुसार, नोएडा के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई बेहद कम हो गई है। कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50-100 मीटर रह गई है। नोएडा के सेक्टर 83, सेक्टर-85, सेक्टर 82, सेक्टर 93 समेत कई इलाकों में शुक्रवार रात 9-10 बजे तक घने कोहरे की मोटी परत देखी जा रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी घना कोहरा पड़ा हुआ है। इसके अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कई इलाकों में घना कोहरा देखा जा रहा है।
नोएडा में रोड पर चलते वाले कई वाहन चालकों को लगातार हॉर्न बजाकर गाड़ी चलाकर जाते देखा गया। एक यात्री ने बताया कि इतना कोहरा पड़ा हुआ है कि सामने किसी को देखना मुश्किल हो रहा है। कई जगहों पर लगभग शून्य विजिबिलिटी भी देखी जा रही है।
शनिवार सुबह भी छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, नोए़डा समेत पूरे एनसीआर में शनिवार सुबह भी घना कोहरा देखा जा सकता है। 3-4 जनवरी को देर रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का संकेत दिया गया है।
6 जनवरी तक कोहरे से नहीं मिलेगी निजात
आईएमडी ने यह भी अनुमान लगाया है कि दिल्ली और नोएडा में सोमवार 6 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 जनवरी तक दिल्ली में सुबह-शाम और रात में दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम रहने की उम्मीद है। यानी दिल्ली-नोएडा के लाखों लोगों को सोमवार तक घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।
घने कोहरे से फ्लाइट सेवाओं पर असर
आईएमडी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक, सभी रनवे सीएटी-3 के तहत काम कर रहे हैं, जो कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति देता है। एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें लेट हुई हैं।