IMD Delhi Weather: पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश ने दिल्ली के मौसम को सुहावना बना दिया था। लेकिन उसके बाद से चिलचिलाती धूप से दिल्ली वालों को एकबार फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। यह गर्मी और उमस लोगों को परेशान करने लगी है। दिल्ली में शनिवार को भी आसमान साफ रहा और धूप खिलने के कारण हल्की गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग की माने तो अभी अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, अगले सप्ताह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान कम होना शुरू होगा और लोगों को गर्मी व उमस से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है।
रविवार को मौसम रहेगा साफ
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज यानि रविवार को भी आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। चार से सात अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इस वजह से कुछ दिनों में अधिकतम तापमान घटकर 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है।
मानसून के दौरान कम हुई बारिश
उधर, मानसून के समय कम बारिश की वजह से सितंबर में मौसम का हाल बहुत अच्छा नहीं रहा। सामान्य और संतोषजनक दोनो ही श्रेणी के दिन हुए कम हो गए। यह बात अलग है कि पहली बार सितंबर में एक दिन अच्छी श्रेणी की हवा वाला भी मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस साल सितंबर में संतोषजनक श्रेणी के दिन 11 रहे जबकि पिछले साल 27 थे। मध्यम श्रेणी वाले दिन पिछले साल तीन थे जबकि इस साल 18 देखने को मिले।
देश के उत्तर और उत्तरी-पश्चिमी हिस्सों में 6 फीसदी ज्यादा हुई सितंबर में बारिश
यह भी कहा गया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण इस बार सितंबर में देश के उत्तर और उत्तरी.पश्चिमी क्षेत्र में सामान्य से छह फीसदी अधिक बारिश हुई जिसने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बारिश की कमी को कम करने में मदद की। देश में लगातार चौथे साल अच्छी मानसूनी बारिश हुई। उम्मीद जताई जा रही है कि गंगा के मैदानी क्षेत्र से मानसून की देर से वापसी रबी सीजन के दौरान किसानों के लिए मददगार साबित होगी।
गंगा के मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय माहपात्र ने कहा, ‘बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वोत्तर दिशा में बने चक्रवाती परिसंचरण के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ने की उम्मीद है जिससे गंगा के मैदानी क्षेत्र में अच्छी बरसात होगी।‘
13 अक्टूबर के बाद होगी मानसून की वापसी
मौसम विभाग के महानिदेशक ने कहा कि मानसून की वापसी 20 सितंबर से शुरू हो जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर मौजूद मौसमी प्रणाली के कारण यह इस बार 13 अक्टूबर तक रुकेगा। यानी मानसून की वापसी 13 अक्टूबर के बाद होगी। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 5 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना है।