A
Hindi News दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी, कस्टम विभाग ने शक के आधार पर की जांच, उड़ गए होश

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी, कस्टम विभाग ने शक के आधार पर की जांच, उड़ गए होश

दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल तस्कर द्वारा 24 कैरेट सोने की अंगूठियों को चांदी की परत चढ़ा कर भारत लाया जा रहा था। इसके अलावा बटन के आकार में तैयार सोने को बटन में छिपाकर लाया जा रहा था।

IGI AIRPORT smuggling of gold Customs department investigated on suspicion everyone was shocked- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी

दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी अब सामने आई है। दरअसल तस्करों द्वारा एयरपोर्ट पर तस्करी के जरिए सोने-चांदी व हीरे के सामने व कई बार नशे के सामान लाया और ले जाया जाता है। इस बार भी तस्करों ने तस्करी का अनोखा तरीका निकाला और आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया है। दरअसल नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 6 जनवरी 2025 को कस्टम अधिकारियों ने एक तस्करी का मामला पकड़ा, जिसमें एक भारतीय यात्री कपड़ों के बटनों में सोना छिपाकर ला रहा था। यह यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट संख्या SV-756 के जरिए दिल्ली पहुंचा था। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी

इस दौरान जब यात्री एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों ने यात्री पर शक के आधार पर उसे रोक लिया। इसके बाद जब उसके सामान की तलाशी ली गई और स्कैनिंग की गई तो सारा राज बाहर आ गया। जांच में चंदी की परत चढ़ी अंगूठियां मिलीं, जो असर में 24 कैरेट सोने की थीं। इन अंगूठियों को कपड़ों के बटन का रूप देकर छिपाया गया था। तस्करी के जरिए भारत लाए जा रहे सोने का वजन 379 ग्राम निकला, जिसकी कुल कीमत 29 लाख रुपये आंकी गई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना देखने को मिली है। आए दिन सोने-चांदी समेत नशे के सामान को एयरपोर्ट पर जब्त किया जाता है।

दिल्ली में गैंगवार

बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते दिनों गैंगवार देखने को मिली थी। गैंगवॉर की ये घटना दिल्ली के संगम विहार इलाके से सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, संगम विहार में बीती रात हुई गैंगवॉर में तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 2 लोग बुरी तरह से घायल हैं। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज किया जा रहा है। राजधानी दिल्ली के संगम विहार में हुए गैंगवार में नासिर नाम के एक युवक को गोली मार दी गई है। जानकारी के मुताबिक, गोली नासिर की गर्दन में लगी है। आरोपी जब नासिर के दूसरे साथी को मारने जा रहे थे तो नासिर के परिवार के लोगों ने दोनों हमलावरों को घेर लिया। परिजन और दूसरे लोगों ने हमलावर साहिल और राहुल से पिस्टल छीन ली। दोनों पर पत्थर व पत्थर की पटिया से हमला कर दिया।