नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को कहा कि वह स्थायी जादूगर हैं और प्रदेश में उनका जादू स्थायी है। उन्होंने प्रदेश की जनता से यह अपील भी की कि अगले विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार को फिर से मौका दे। गहलोत ने प्रधानमंत्री की कांग्रेस के संदर्भ में की गई ‘काला जादू’ वाली टिप्पणी को लेकर यह बयान दिया। उनका यह बयान राजस्थान में कांग्रेस के भीतर की रस्साकस्सी के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है।
PM मोदी ने कसा था कांग्रेस पर तंज
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा में 2जी एथेनॉल प्लांट का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि आज जब देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है, तब निराशा और नकारात्मकता में डूबे कुछ लोग काला जादू में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं। हमने 5 अगस्त को देखा है कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया।
'मैं परमानेंट जादूगर, मेरा जादू अलग तरह का है'
वहीं, अब इस पर सीएम गहलोत ने कहा, ‘‘हम तो बचपन से जादू-टोने के खिलाफ रहे हैं। जादू (मैजिक) अलग चीज है जिस पर मेरा विश्वास है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘मेरा जादू स्थायी है प्रदेश के अंदर। मैं स्थायी जादूगर हूं। मेरा जादू अलग तरह का है...इतनी बार जनता ने मौका दिया...मेरी जिंदगी का मकसद गरीबों के आंसू पोछना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि जनता इस बार जिताए। जनता के बीच हमारी कोई न कोई योजना पहुंच गई है...जनता से अपील करता हूं कि इस बार कृपा करो हम पर।’’
गहलोत का RSS और बीजेपी पर हमला
गहलोत ने राजस्थान में एक दलित बच्चे की कथित हत्या से जुड़े विषय को लेकर RSS और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा-आरएसएस हिंदुओं को एक करने और हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं। दलित वर्ग भी हिंदू, पिछड़े भी हिंदू हैं, सवर्ण भी हिंदू हैं। पहले इन तीनों को तो एक कर दो। इन्हें समानता का अधिकार तो दिला दो...आज भी जाति आधारित भेदभाव होता है।’’