A
Hindi News दिल्ली Breaking News: दिल्ली के प्रशांत विहार में जोरदार धमाका, एक शख्स घायल, जांच में जुटी पुलिस

Breaking News: दिल्ली के प्रशांत विहार में जोरदार धमाका, एक शख्स घायल, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके से जोरदार धमाके की खबर सामने आ रही है। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और मामले की जांच की जा रही है।

Delhi - India TV Hindi Image Source : INDIA TV दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में जोरदार धमाका

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में जोरदार धमाका हुआ है। ये धमाका इतनी तेज था कि स्थानीय लोगों ने दूर से इस धमाके की आवाज सुनी है। पुलिस को 11.48 बजे बंसी स्वीट के पास धमाके की सूचना मिली थी। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है। 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जैसा धमाका CRPF स्कूल की दीवार पर हुआ था, ये वैसा ही धमाका है। लेकिन ये लो इन्टेन्सिटी का धमाका था। एक शख्स मामूली रूप से घायल हुआ है।

पुलिस को मौके से कुछ सफेद पाउडर जैसी चीज मिली

संदिग्ध ब्लास्ट के मामले में पुलिस को मौके से कुछ सफेद पाउडर जैसी चीज मिली है, हालांकि ये क्या है इसकी अभी जांच की जा रही है। दमकल विभाग की 4 गाड़िया मौके पर रवाना हुईं हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। ब्लास्ट को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है।

ठीक ऐसा ही ब्लास्ट अक्टूबर में भी प्रशांत विहार में हुआ था। उस वक्त भी मौके से सफेद पाउडर मिला था। वो केस भी अभी तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है।

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस की टीम इस बात की जांच करने में जुटी है कि ये किस तरह का धमाका है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे हैं। इसके अलावा कॉल करने वाले शख्स की भी जानकारी की जा रही है कि वह कौन था। 

पुलिस ने लोगों से अफवाह ना फैलाने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि हम मामले को गंभीरता से देख रहे हैं और पूरी तरह से जांच में जुटे हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस धमाके में किसी जान-माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। 

बता दें कि पीसीआर कॉल के जरिए 11 बजकर 48 मिनट को पुलिस को ये सूचना मिली कि दिल्ली के प्रशांत विहार में जोरदार धमाका हुआ है। ये धमाका इतना तेज है कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। अचानक मिली इस खबर को सुनकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए और आनन फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वैसे भी आतंकियों के निशाने पर रहती है। पहले भी दिल्ली में आतंकी हमला हो चुका है। ऐसे में इस तरह की कोई भी खबर पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा देती है और अधिकारियों के हाथ-पैर फूल जाते हैं कि इतने गहरे इंटेलीजेंस के बावजूद धमाका कैसे हुआ। हालांकि आज का धमाका किस तरह का है, इसके बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।