A
Hindi News दिल्ली दिल्ली पुलिस ने सुलझाया हिट एंड रन केस, टेक्नोलॉजी की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सुलझाया हिट एंड रन केस, टेक्नोलॉजी की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने टेक्नोलॉजी की वजह से एक ब्लाइंड हिट एंड रन फेटल केस को सुलझा लिया है।

how use of technology solves blind hit and run case Delhi Police- India TV Hindi Image Source : @ABHAYPARASHAR how use of technology solves blind hit and run case Delhi Police

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने टेक्नोलॉजी की वजह से एक ब्लाइंड हिट एंड रन फेटल केस को सुलझा लिया है। दरअसल, बीते 12 जनवरी को दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। जिसमें एक कार चालक ने स्कूटी सवार को भयंकर टक्कर मारी और फरार हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल सचिन की मौत हो गई थी। 

जांच में पुलिस को एक चश्मदीद का पता लगा जिसकी गाड़ी के डैश बोर्ड में कैमरा लगा था, जिसमें पूरा हादसा और गाड़ी का नम्बर रिकार्ड हो गया था। जिसके बाद बाकी सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसा करने वाली गाड़ी को ट्रेस किया गया और चालक गुनमन्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।