दिल्ली में CRPF स्कूल के बाहर कैसे हुआ था ब्लास्ट? जानें क्या है आधी जली सिगरेट का राज
दिल्ली के CRPF स्कूल के बाहर ब्लास्ट को लेकर खुलासा हो गया है। दिल्ली पुलिस की जांच ब्लास्ट के कारण तक पहुंच गई है।
बीते दिनों दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर एक बड़ा ब्लास्ट हुआ था, दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी। जांच में दिल्ली पुलिस एक नतीजे पर पहुंच गई है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उसे जांच में ब्लास्ट वाली जगह से आधी जली सिगरेट मिली है ऐसे में आशंका है कि सिगरेट से ही धमाका हुआ है। वहीं दीवार के पास मिले व्हाइट पाउडर की जांच भी लैब में अभी जारी है।
क्या सिगरेट की वजह से हुआ ब्लास्ट?
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रोहिणी का रहने वाला एक शख्स ब्लास्ट वाले दिन अपने डॉग के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था। जांच में ये सामने आया है कि आधी जली सिगरेट भी ब्लास्ट वाली जगह फेंकी गई थी, आंशका है कि उसी से ब्लास्ट हुआ होगा। पुलिस ने आगे बताया कि उस दौरान वो CRPF की दीवार के पास सिगरेट पी रहा था, जैसे ही उसकी सिगरेट खत्म हुई वो उसे बिना बुझाए दीवार के पास फेंक कर निकल गया। उसके जाने के थोड़ी देर बाद धमाका हो गया। वहीं, वहाइट पाउडर को लेकर भी पुलिस एक नतीजे पर पहुंच गई है।
व्हाइट पाउडर को लेकर जताई जा रही ये आशंका
सूत्रों की मानें तो वहां एक बोरे में कुछ व्हाइट पाउडर पड़ा था जो किसी ब्यूटी पार्लर का वेस्ट मैटीरियल भी हो सकता है, सीआरपीएफ स्कूल के आसपास कुछ सैलून और ब्यूटी पार्लर भी मौजूद है, हालांकि व्हाइट पाउडर में कौन-कौन से केमिकल थे, जो विस्फोटक का काम कर सकते है उसकी जांच हो रही है। इसके सैम्पल लैब में भेजे गए है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार वह पाउडर किसने वहां रखा था।
टीम जांच के लिए जम्मू-कश्मीर गई
एक टीम इसी ब्लास्ट की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर में मौजूद है, क्या ब्लास्ट की वजह ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल होने वाला कोई केमिकल है, जो जली हुई सिगरेट की वजह से विस्फोटक में बदल गया या फिर इसमें वाकई कोई टेरर एंगल है इसको लेकर जांच एजेंसियां जांच में जुटी है। फिलहाल हर ऐंगल से जांच जारी है।