A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के जहांगीरपुरी में मकान गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे 4 लोगों को निकाला गया

दिल्ली के जहांगीरपुरी में मकान गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे 4 लोगों को निकाला गया

दिल्ली के जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान ढह गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। 4 लोगों को बचाया गया और मलबा अभी भी हटाया जा रहा है।

जहांगीरपुरी में मकान गिरने से बड़ा हादसा - India TV Hindi Image Source : ANI जहांगीरपुरी में मकान गिरने से बड़ा हादसा

नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी इंडस्ट्रियल इलाके में एक मकान ढह गया। मलबे में दबे चार लोगों को बचा लिया गया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और मलबा निकाला जा रहा है। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। राहत और तलाश अभियान जारी है। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि यहां से 4 लोगों को बचाया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बताया जा रहा है कि दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मलबे में तलाशी अभियान चला रही हैं। इस हादसे में कितने लोग दबे इसकी जानकारी हासिल की जा रही है। फिलहाल अभी तक इस हादसे में किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कई लोगों के दबे होने की आशंका

जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। अधिकारियों को आशंका है कि इमारत का एक हिस्सा ढहने के बाद इसके मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस)  को दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर एक फोन कॉल से इमारत का हिस्सा ढहने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।  

सब्जी मंडी इलाके में भी गिर गई थी बिल्डिंग

इससे पहले सब्जी मंडी इलाके में एक बिल्डिंग गिर गई थी। मलबे में दबे एक व्यक्ति को निकालकर हिंदू राव अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, सब्जी माड़ी इलाके में घंटा घर रॉबिन सिनेमा के पास  एक मकान करीब 9 बजे गिर गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने पांच गाड़ियों को भेजा। इलाके में जाम लगने की वजह से गाड़ियों को मौके पर जाने में थोड़ा देरी हुई।