A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में पिछले दो महीने में सोमवार को कोविड-19 के सबसे कम रोगी अस्पतालों में भर्ती किये गये

दिल्ली में पिछले दो महीने में सोमवार को कोविड-19 के सबसे कम रोगी अस्पतालों में भर्ती किये गये

दिल्ली में सोमवार को अस्पतालों में कोविड-19 के 200 से भी कम रोगी भर्ती किये गये जो पिछले करीब दो महीने की सबसे कम संख्या है। सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया है। सरकारी आंकड़े के अनुसार 14 मई से रोजाना कोविड-19 के जितने रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, वह भर्ती किये जाने वाले मरीजों से अधिक रही हैं।

Hospitals in Delhi record lowest Covid admissions in nearly two months- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में सोमवार को अस्पतालों में कोविड-19 के 200 से भी कम रोगी भर्ती किये गये।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अस्पतालों में कोविड-19 के 200 से भी कम रोगी भर्ती किये गये जो पिछले करीब दो महीने की सबसे कम संख्या है। सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया है। सरकारी आंकड़े के अनुसार 14 मई से रोजाना कोविड-19 के जितने रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, वह भर्ती किये जाने वाले मरीजों से अधिक रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती में कमी का कारण नये मामलों में गिरावट है। 

सरकारी आंकड़े के हिसाब से दिल्ली में सोमवार को 182 कोरोना मरीज भर्ती किये गये जबकि 333 रोगियों को छुट्टी दी गयी है। शनिवार और रविवार को अस्पतालों में क्रमश: 228 एवं 237 रोगी भर्ती किये गये थे जबकि 619 एवं 425 मरीजों को छुट्टी दी गयी थी। सोलह मई से अस्पतालों में प्रतिदिन भर्ती किये जा रहे रोगियों की संख्या 1000 के नीचे आ गये। 29 अप्रैल को 1993 रोगी भर्ती किये गये थे। 

अप्रैल में पहली से पांच तारीख तक प्रतिदिन मामले 5000 से कम थे और भर्ती किये जाने वाले रोगियों की संख्या छुट्टी पाने वाले मरीज से अधिक थी। चौदह मई को कोविड-19 के 1256 रोगी भर्ती किये गये थे ओर 1331 मरीजों को छुट्टी दी गयी थी। अगले दिन 1052 रोगियों को अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा जबकि 1379 मरीजों को छुट्टी दी गयी। 

पिछले महीने 16 और 20 मई के बीच क्रमश: 952, 914, 806, 731, और 560 रोगी भर्ती किये गये तथा क्रमश: 1079, 895, 1326, 1069 और 978 रोगियों को छुट्टी दी गयी। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 1423 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं और अब दिल्ली में सिर्फ 10178 एक्टिव कोरोना मामले बचे हैं।

दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन का टीकाकरण अभियान पिछले कुछ दिनों में सुस्त पड़ा है, पिछले 24 घंटों के दौरान 56623 लोगों को वैक्सीन दी गई है। अबतक दिल्ली में 54 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है जिनमें 41.85 लाख को पहली डोज मिली है और 12.24 लाख को दोनों डोज लग चुकी हैं।

ये भी पढ़ें