A
Hindi News दिल्ली Coronavirus in Delhi: 71 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक 2973 मामले, एक्टिव केस- 20 हजार के करीब

Coronavirus in Delhi: 71 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक 2973 मामले, एक्टिव केस- 20 हजार के करीब

शनिवार को दिल्ली में 1920 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई।

highest spike in corona cases after 71 days । Coronavirus in Delhi: 71 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक 2- India TV Hindi Image Source : AP (FILE) Coronavirus in Delhi: 71 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक 2973 मामले, एक्टिव केस- 20 हजार के करीब

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एकबार फिर प्रतिदन मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढ़तोरी दिखाई देने लगी है। शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में 71 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक 2973 मामले सामने आए। जिसके बाद दिल्ली शहर में अबतक मिले कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 88 हजार 193 हो गए।

शनिवार को दिल्ली में 1920 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली शहर में अबतक सामने आए कुल मामलों में से 1 लाक 63 हजार 785 मरीज इस बीमार से उबरने में सफल रहे हैं, जबकि 4538 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। इस वक्त दिल्ली शहर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 19 हजार 870 है।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 9229 बेड्स खाली हैं, जबकि कोविड केयर सेंटर्स में 5194 और कोविड हेल्थ सेंटर में 201 बेड खाली हैं। शनिवार को दिल्ली में 10 हजार 514 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।