A
Hindi News दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 30 करोड़ की हेरोइन, नाइजीरियन महिला गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 30 करोड़ की हेरोइन, नाइजीरियन महिला गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर कस्टम विभाग ने एक नाइजीरियन महिला को 4 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 30 करोड़ की हेरोइन- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 30 करोड़ की हेरोइन

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर कस्टम विभाग ने एक नाइजीरियन महिला को 4 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत तकरीबन 30 करोड़ रूपए है। नाइजीरियन महिला यात्री बैग के कैविटी मे छुपा कर इस ड्रग को भारत लाई थी। 

बीते मई में भी 434 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई 

बीते मई के महीने में भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से DRI ने 62 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) जब्त की थी। इस खेप की बरामदगी एयरपोर्ट के कार्गों कॉम्प्लेक्स से हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 434 करोड़ रुपये बताई जा रही थी।

ऑपेरशन 'ब्लैक एंड व्हाइट' के तहत हुई बरामदगी

डीआरआई ने 10 मई को ऑपेरशन 'ब्लैक एंड व्हाइट' के तहत यह बरामदगी की । जब्त की गई हेरोइन को 126 ट्रॉली बैगों के खोखले धातु ट्यूबों के अंदर छिपाकर रखा गया था। युगांडा के एंटेबे से आया कार्गो दुबई होते हुए एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली पहुंचा था।