नई दिल्ली। दिल्ली अनलॉक के अगले चरण में सोमवार से बैंक्वेट हाल और जिम को खोलने को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया।
दिल्ली में शादी के लिए बैंक्वेट हॉल और जिम खोलने को लेकर डीडीएमए ने जानकारी दी है। डीडीएमए के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में आगामी सोमवार (28 जून) से 50 लोगों के साथ शादी के लिए बैंक्वेट हॉल और जिम खोलने की अनुमति दी गई है।
डीडीएमए ने दिल्ली में अनलॉक 5 का ऐलान कर दिया है। डीडीएमए ने दिल्ली अनलॉक 5 के तहत जिम और योग संस्थानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी है। मैरिज हॉल, होटल और बैंक्वेट हॉल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की छूट दी गई है। वहीं घर और कोर्ट में शादी समारोह के दौरान अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।