A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में मिले 4482 नए मरीज, दोगुने से ज्यादा हुए ठीक, अब एक्टिव केस- 50,863

दिल्ली में मिले 4482 नए मरीज, दोगुने से ज्यादा हुए ठीक, अब एक्टिव केस- 50,863

छले साल कोरोना की शुरुआत से अबतक दिल्ली में कोविड-19 के 14,02,873 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से अबतक 13 लाख 29 हजार 899 मरीज कोविड-19 को मात दे चुके हैं।

good news coronavirus cases in delhi today falls rapidly दिल्ली में मिले 4482 नए मरीज, दोगुने से ज्य- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में मिले 4482 नए मरीज, दोगुने से ज्यादा हुए ठीक, अब एक्टिव मरीज- 50,863

नई दिल्ली. दिल्ली में अब कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ती दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4482 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की इस बीमारी ने जान ले ली है। अच्छी बात ये रही कि पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से दोगुनी रही। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 9403 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। इस दौरान दिल्ली में 65004 कोविड टेस्ट किए गए।

बात अगर कोविड मरीजों के लिए खाली बेड्स की करें तो, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली शहर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 9906 बेड खाली है, जबकि कोविड केयर सेंटर्स में 5600 और कोविड हेल्थ सेंटर्स में 478 बेड खाली हैं। इस वक्त दिल्ली में 31 हजार 197 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना की शुरुआत से अबतक दिल्ली में कोविड-19 के 14,02,873 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से अबतक 13 लाख 29 हजार 899 मरीज कोविड-19 को मात दे चुके हैं। दिल्ली में अबतक कोविड की वजह से 22 हजार 111 मौतें हो चुकी हैं जबकि इस वक्त शहर में कोरोना के एक्टिव मामले 51 हजार (50,863) के करीब हैं। दिल्ली सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक, दिल्ली में इस वक्त 57 हजार 805 एक्टिव केस हैं।