A
Hindi News दिल्ली अमानतुल्लाह खान की आ गई आफत! पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और यूपी के करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापा मारा

अमानतुल्लाह खान की आ गई आफत! पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और यूपी के करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापा मारा

अमानतुल्लाह खान का फोन बंद है लेकिन दिल्ली पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लेगी। अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस कस्टडी से एक आरोपी को छुड़ाया है।

Amanatullah Khan - India TV Hindi Image Source : PTI/FILE अमानतुल्लाह खान

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला से विधायक और आप नेता अमानतुल्लाह खान की मुसीबतें बढ़ गई हैं और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल ने लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लेगी। अमानतुल्लाह खान का फोन बंद है। आम आदमी पार्टी के कई नेता अमानतुल्लाह की मदद कर रहे हैं। मेरठ में कई जगह दिल्ली पुलिस की रेड पड़ी है।

क्या है पूरा मामला?

आम आदमी पार्टी के नेता व ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर एक बदमाश को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने के आरोप लगे हैं। इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने कहा, 'सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम एक अपराधी को पकड़ने पहुंची। उसी दौरान अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और अपराधी शावेज खान को भगाने में मदद की। हमने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। हम अमानतुल्लाह खान से संपर्क नहीं कर पाए हैं और नहीं वह जांच में सहयोग कर रहे हैं।'

पुलिस अधिकारी ने बताया था कि अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ हमने केस दर्ज कर लिया है। हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं और जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। शिकायत के मुताबिक करीब 20 लोग जमा हो गए थे, जिसपर जांच जारी है। हमारी कई टीमें हैं जो इस मामले में जांच कर रही हैं। बता दें कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को छुड़ाया गया है। दरअसल मामला जामिया नगर इलाके का है, जहां क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को पकड़ने गई थी।