A
Hindi News दिल्ली Video: मयूर विहार में कैफे समेत कई दुकानों में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया

Video: मयूर विहार में कैफे समेत कई दुकानों में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया

दिल्ली के मयूर विहार फेज 2 में नीलम माता मंदिर के पास यूनिफॉर्म बनाने वाली दुकान और कैफे में आग लग गई। आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

मयूर विहार में आग।- India TV Hindi Image Source : ANI मयूर विहार में आग।

राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। ये घटना मयूर विहार फेज 2 में स्थित नीलम माता मंदिर के समीप यूनिफॉर्म निर्माण की दुकान और कैफे में लगी। थोड़ी ही देर बाद इसने बड़ी संख्या में दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की घटना के बाद बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

25 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ ने कहा है कि फायर टेंडर की 25 गाड़ियां यहां आग बुझाने में लगी हुई हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी का इंतजार है।

अब क्या हैं हालात?

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ ने बताया कि दिल्ली फायर सर्विस को रविवार की रात 11 बजकर 40 मिनट पर कैफे में आग लगने की सूचना मिली। जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तो आग इमारत की तीनों मंजिलों में फैल चुकी थी। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, छत से एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है। 

कैसे लगी आग?

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ ने बताया कि दुकान में उचित वेंटिलेशन नहीं होने के कारण आग फैल गई थी। उन्होंने कहा है कि इश पूरे कॉम्प्लेक्स में 25-30 दुकानें हैं और लगभग 12 से 15 दुकानें आग से प्रभावित हो गई हैं। इस आग लगने के कारण एक फायरमैन घायल हो गया है, उसे जल्द से जल्द अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर आज से नहीं मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें क्या है वजह

दिल्ली के GTB अस्पताल में मरीज की गोली मारकर हत्या, सौरभ बारद्वाज बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा