A
Hindi News दिल्ली Video: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए आईं दमकल की 10 गाड़ियां, जान बचाने के लिए छत से कूदे लोग

Video: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए आईं दमकल की 10 गाड़ियां, जान बचाने के लिए छत से कूदे लोग

देश की राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक मशहूर रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। जिसके बाद घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को बुलाया गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

आग बुझाती दमकल की गाड़ियां- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA आग बुझाती दमकल की गाड़ियां

दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। जिसे हटाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, आग दोपहर सवा दो बजे के करीब लगी थी। जिसे बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रीगेड की टीम पहुंची। आग ने आस-पास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे के बाद रेस्टोरेंट के अंदर फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए रेस्टोरेंट की छत से दूसरे इमारतों की छतों पर कूद पड़े। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने या फिर घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है।

छत से कूदकर लोगों ने बचाई अपनी जान

जिस रेस्टोरेंट में आग लगी, उसका नाम जंगल जंबूरी बताया जा रहा है। रेस्टोरेंट में लगी आग तेजी से फैल गई, जिसके बाद उसने आस-पास के दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। रेस्टोरेंट इमारत के पहली मंजिल पर स्थित है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से निकलकर आस-पास के इमारतों की छत पर कूद कर भागे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में लोग आग के डर से बगल वाले घर के छत पर कूद रहे हैं। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव, दिल्ली के इन 14 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा, सिसोदिया की सीट बदली

पटपड़गंज नहीं अब जंगपुरा, सीट बदले जाने पर क्या बोले मनीष सिसोदिया? ओझा सर को लेकर कह दी बड़ी बात