नयी दिल्ली। दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रविवार (16 अगस्त) को तीन मंजिला इमारत में स्थित एक क्लीनिक में आग लगने के बाद पांच महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उसे पूर्वाह्न करीब 11 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि भवन के बेसमेंट में स्थित क्लीनिक से एक महिला को जबकि दूसरे तल पर स्थित घर से चार अन्य महिलाओं को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि क्लीनिक में लगी आग ने भवन के अन्य तलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि क्लीनिक से बचाई गई महिला की पहचान स्वाति (27) के रूप में हुई है। चार अन्य महिलाओं की पहचान लक्ष्मी कंसल (52), उनकी दो बेटियों परिधि कंसल (25) और मलिका कंसल (23) तथा उनकी एक संबंधी आशा रानी के रूप में हुई है।