नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आज से 2 दिन के बाद वह दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद आप नेता और सांसद राघव चड्ढा ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की है। राघव ने कहा कि सच के लिए सबको युद्ध लड़ना पड़ा है।
राघव ने और क्या कहा?
राघव ने कहा कि 2025 में केजरीवाल फिर से सीएम बनेंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से वापसी करेगी। राघव ने कहा कि समय-समय पर सबको सच का युद्ध लड़ना पड़ा है। चाहें वो मर्यादा पुरुषोत्तम राम हों या गौतम बुद्ध हों। जब भी किसी इज्जतदार और ईमानदार व्यक्ति पर तोहमतें लगाई गई हैं तो उसे अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा है। सीएम केजरीवाल ने अपने लिए ये अग्निपरीक्षा स्वयं चुनी है।
राघव ने कहा, 'हम ऐसे दौर में जी रहे हैं, जब कोई चपरासी की नौकरी से भी शायद ही इस्तीफा देता होगा। राजनीति की बात करें तो सांसद,विधायक और मंत्री छोड़िए, कोई पार्षद भी अपने पद से इस्तीफा नहीं देता। इस दौर में अपने सीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला अरविंद केजरीवाल ने लिया है। ये उनकी ईमानदारी और उनकी अग्नि परीक्षा से गुजरने की इच्छा को दिखाता है। अब दिल्ली की जनता तय करेगी कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं।'
राघव ने कहा, '2020 में जब दिल्ली का चुनाव हुआ था तो अरविंद केजरीवाल ने जनता के बीच जाकर कहा कि अगर मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा काम किया है तो मुझे वोट देना। अगर नहीं किया है तो वोट मत देना। आज 2025 के चुनाव का मूल सवाल उन्होंने जनता के बीच डाल दिया है कि अगर जनता समझती है कि केजरीवाल ईमानदार हैं तो झाड़ू का बटन दबाओ, नहीं तो मत दबाओ।'
राघव ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता तय करेगी कि उनका सीएम ईमानदार है या नहीं है। मुझे विश्वास है कि फरवरी में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर वापसी करेंगे और दिल्ली के सीएम बनेंगे।
ये भी पढ़ें:
'2 दिन बाद दिल्ली के CM पद से इस्तीफा दूंगा, सिसोदिया नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री', पढ़ें केजरीवाल के भाषण की 10 बड़ी बातें
"किसी ने कहा नौटंकी कर रहे तो किसी ने बताया PR स्टंट", केजरीवाल के इस्तीफे की खबर सुन क्या बोली BJP-Congress