केजरीवाल के इस्तीफे पर संजय सिंह से Exclusive बातचीत, बोले- 'जनता देगी प्रमाण पत्र'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। ऐसे में आप नेता संजय सिंह ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। वहीं अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इस पूरी घटना के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं, इन्ही सवालों का जवाब देने के लिए आप सांसद संजय सिंह ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। उन्होंने दिल्ली की सियासत से जुड़े हर सवालों का खुलकर जवाब दिया। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा।
जनता लेगी पद पर फैसला
छह महीने बाद इस्तीफा देने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा, 'भाजपा और पीएम मोदी राज्य दर राज्य पार्टियों को तोड़ रहे थे, सरकारों को गिरा रहे थे, बीजेपी का ऐसा इतिहास रहा है, इसलिए केजरीवाल ने छह महीने से इस्तीफा नहीं दिया। अब केजरीवाल जनता के बीच जा रहे हैं, जनता उनके पद पर फैसला करेगी। अगर उन्हें पद का लालच होता तो वह अपनी नौकरी से इस्तीफा नहीं देते। दिल्ली की जनता उन्हें फिर से प्रचंड बहुमत से जिताएगी। केजरीवाल ने दिल्ली में जितना काम किया, उसके बाद भी उन्होंने मुनाफे का बजट दिया। अगर वह बेइमान होते तो मुनाफे का बजट नहीं देते।'
केजरीवाल में है 49 दिन में इस्तीफा देने का साहस
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, '2013 में 5 साल की सरकार बनी थी, लेकिन पहली बार सीएम बनने पर भी उन्होंने 49 दिन में ही इस्तीफा दे दिया। ऐसा साहस सिर्फ अरविंद केजरीवाल के अंदर है। भाजपा वाले पार्टी को तोड़ना चाहते थे, सरकार गिराना चाहते थे, अगर उनका ये प्रयोग सफल होता तो यही प्रयोग पूरे देश में करते, इसलिए केजरीवाल जी ने डटकर लड़ाई लड़ी। जब जनता की अदालत में जाने की बात आई तो उन्होंने खुलेआम कहा कि आप तय करें कि मैं गुनहगार हूं कि इमानदार हैं।'
बीजेपी की सभी कोशिशें होंगे नाकाम
वहीं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगाए गई शर्तों की वजह से इस्तीफा देने को लेकर उठ रहे सवालों पर संजय सिंह ने कहा, 'दिल्ली की सरकार के काम में अड़चन लगाने की बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी, इसके बावजूद सारे काम पूरे हुए। सुप्रीम कोर्ट की शर्तों वाली अड़चन की बात कोई मायने ही नहीं रखती है। बात है जनता के प्रमाण पत्र की। जनता की अदालत से प्रमाण पत्र लेकर और प्रचंड बहुमत लेकर अरविंद केजरीवाल दोबारा सरकार बनाएंगे। केजरीवाल जी अब बाहर हैं, पार्टी पर पूरा नियंत्रण अब उनके नेतृत्व में चलता रहेगा। भाजपा की कोशिश पहले भी नाकाम हुई, आगे भी नाकाम रहेगी। पार्टी विधायक दल की बैठक में ही अगले सीएम का नाम तय किया जाएगा।'
यहां देखें संजय सिंह का पूरा Exclusive Interview-
यह भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- '2 दिन बाद दे दूंगा इस्तीफा'
गडकरी को मिली थी प्रधानमंत्री पद की पेशकश, कर दिया इनकार; बोले- 'पीएम बनने की लालसा नहीं'