नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर आ रही है। दिल्ली में शराब की खरीद पर मिल रही छूट को लेकर आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली में शराब पीने वाले सस्ती शराब नहीं खरीद पाएंगे। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने राजधानी दिल्ली में शराब की MRP पर दी जा रही छूट को बंद करने का आदेश दिया है।
आबकारी विभाग ने शराब पर दी जाने वाली छूट को वापस लेने का कारण बताया
आबकारी विभाग ने अपने आदेश में शराब पर दी जाने वाली छूट को वापस लेने का भी कारण बताया है। दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने शहर में संचालित शराब की दुकानों को कीमतों में छूट और रियायतें देना बंद करने को कहा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि छूट की वजह से शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं जिससे कोविड-19 का खतरा बढ़ सकता है।
लाइसेंसधारकों को छूट या रियायतें बंद करने को कहा
आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर लाइसेंसधारकों को छूट या रियायतें बंद करने को कहा है। ऐसा नहीं करने वाली शराब दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि शराब की खुदरा दुकानों द्वारा छूट की पेशकश की जा रही है जिससे भारी भीड़ जमा हो रही है। इससे कानून और व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो सकती है।’’
जानिए आबकारी विभाग ने आदेश में क्या कहा?
आबकारी विभाग ने आगे कहा कि सरकार ने डिस्काउंट देने की परमिशन इसलिए दी थी जिससे ग्राहकों को विकल्प मिल सके। इसके साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सही दाम पर पहुंचाया जा सके। डिस्काउंट जिस तरह से दिया गया है वो सरकार की मंशा नहीं थी। आदेश में ये भी कहा गया है कि छूट और रियायतों की वजह से बाजार में ‘अस्वस्थ’ व्यवहार को बढ़ावा मिल रहा है।
जानिए कितनी छूट मिल रही थी छूट
बता दें कि, दिल्ली में लगभग पिछले 20 दिनों से शराब पर छूट दी जा रही थी। राजधानी में करीब 580 दुकानें हैं जिसमें 150 दुकानों में ये छूट लोगों को मिल रही थी। यहां कई दुकानों पर तो एक बोतल शराब खरीदने पर एक बोतल मुफ्त मिलने की बात बताई जा रही थी। कई शराब की दुकानों पर तो 30-35 फीसदी तक की छूट दी जा रही थी। अब इस नए आदेश के बाद ये छूट मिलना बंद हो जाएगी।