A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में भूंकप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8

दिल्ली में भूंकप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूंकप का केंद्र पश्चिम दिल्ली में था। सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर 2.8 रिक्टर स्केल तीव्रता पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

earthquake in Delhi दिल्ली में भूंकप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दिल्ली में भूंकप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूंकप का केंद्र पश्चिम दिल्ली में था। सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर 2.8 रिक्टर स्केल तीव्रता पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

कल पुणे में लगे थे भूकंप के झटके
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को 2.6 तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया। यहां जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की और से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि भूकंप का झटका मंगलवार को शाम सात बजकर 28 मिनट पर महसूस किया गया और इसका केंद्र पुणे से 21 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित पुरंदर तालुका में 12 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।