नई दिल्ली। आज यानी रविवार (10 मई) को तेज आंधी बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेन्टर फर सेस्मोलोजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। दोपहर 1 बजकर 45 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में एक महीने के अंदर 3 बार भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप का केंद्र सोनिया विहार की तरफ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के पास भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी और रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई। लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए। रविवार को दिल्ली में सुबह मौसम ने अचानक करवट ली थी जिसके बाद तेज आंधी और बारिश हुई है। बीते 12 अप्रैल को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था, तब भी गहराई 5 किलोमीटर थी और केंद्र नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली ही था।