A
Hindi News दिल्ली 'दिल्लीवालों मैंने आपको बहुत मिस किया, इन्होंने तो मेरे साथ ...'रोड शो में बोले केजरीवाल

'दिल्लीवालों मैंने आपको बहुत मिस किया, इन्होंने तो मेरे साथ ...'रोड शो में बोले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर में रोड शो किया और कहा कि दिल्लीवासियों मैंने आपको बहुत मिस किया।

cm arvind kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल से 50 दिनों बाद अंतरिम जमानत पर रिहा हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के कृष्णा नगर सीट से चुनाव मैदान में उतरे अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया। रोड शो के दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से रूबरू होते हुए कहा कि दिल्लीवालों मैंने आप सब को बहुत मिस किया। मैं जेल में था तो मुझे अन्दर आपकी ही चिंता रहती थी। मुझे यही चिंता थी कि दिल्ली के बच्चे अच्छे से पढ़ रहे हैं या नही। केजरीवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको यही कहूंगा कि आप चिंता मत करना, आपको 1000 रुपये जरूर मिलेंगे।

इन्होंने तो मेरा इंसुलिन बंद कर दिया

केजरीवाल ने कहा कि मैंने आपके परिवार के लिए फ्री इलाज की सुविधा दी और इन्होंने (बीजेपी) ने मुझे तिहाड़ जेल के अंदर 15 दिनों तक इन्सुलिन नहीं दी। ये तो सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है कि मैं आपके सामने हूं। यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश किसी चमत्कार से कम नहीं है। केजरीवाल ने केंद्र में भाजपा नीत एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि 400 सीट इन्हें सविधान बदलने के लिए चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो याद रखिएगा अब देश में चुनाव नहीं होंगे।

भाजपा को मिलेगी हार

केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटों की संख्या कम हो जाएगी, यह मेरी भविष्यवाणी नहीं बल्कि  विश्लेषकों की राय है।  ''मैंने जेल से बाहर आने के पिछले 20 घंटों में मैंने कई विशेषज्ञों से फोन पर बात की है. हर कोई यही कह रहा है कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने वाला है।''

भगवंत मान ने कहा-आपका हीरो वापस आ गया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो कर रहे थे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली वालों अब तो खुश हो ना, आपका हीरो अब वापस आ गया है।  अब दिल्ली का रिज़ल्ट आ गया है, सात की सात सीट इंडिया गठबंधन की आ रही हैं।

(विशाल सिंह और अनामिका गौड़ की रिपोर्ट)