A
Hindi News दिल्ली तिहाड़ से बाहर की जिलों में शिफ्ट होंगे आदतन अपराधी, डीजी जेल ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र

तिहाड़ से बाहर की जिलों में शिफ्ट होंगे आदतन अपराधी, डीजी जेल ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र

तिहाड़ में बंद आदतन कैदी को बाहर की जिलों में शिफ्ट करने की वकालत की गई है। दिल्ली के पुलिस महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल ने उन कैदियों को तिहाड़ जेल से बाहर शिफ्ट करने को लेकर दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली की तिहाड़ जेल के कैदी को बाहर की जिलों में शिफ्ट करने की वकालत की गई है। दिल्ली के पुलिस महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल ने उन कैदियों को तिहाड़ जेल से बाहर शिफ्ट करने की सिफारिश की है जो बाहर के हैं और आदतन अपराधी हैं, जो छोटे अपराधों में यहां कैद हैं। उनका कहना है कि तिहाड़ जेल में भीड़भाड़ से बचने और कैदियों के बीच झड़प को रोकने के लिए ऐसा करने की वकालत की गई है। इसे लेकर उन्होंने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। संजय बेनीवाल 2022 से डीजी जेल के पद पर आसीन हैं।

"क्षमता से अधिक कैदियों की समस्या से निपट रहे"

संजय बेनीवाल पत्र में बताया है कि विचाराधीन कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "उदाहरण के लिए ऐसे कई कुख्यात अपराधी हैं, जिन्होंने दिल्ली के बाहर बड़े अपराध किए हैं, लेकिन फिर राष्ट्रीय राजधानी में आते हैं और यहां एक छोटा अपराध करते हैं और फिर तिहाड़ में बंद हो जाते हैं। यह एक अजीब स्थिति है। हम पहले से ही क्षमता से अधिक कैदियों की समस्या से निपट रहे हैं और उनका यहां रहने का कोई मतलब नहीं है और फिर भी वे यहां हैं।"

वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेशी पर डीजी?

दिल्ली में तीन जेल तिहाड़, मंडोली और रोहिणी परिसर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेशी से कैदियों को जेलों में एक-दूसरे के साथ घुलने-मिलने और गिरोह बनाने से रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा, "ऐसे मौके आएंगे जहां उच्च सुरक्षा उपायों के बावजूद कैदियों का दूसरों से सामना हो सकता है। हालांकि, उन्हें अलग रखने के प्रयास किए जाते हैं, लेकिन अदालत में पेशी के दौरान वे प्रवेश बिंदु पर एकत्रित हो जाते हैं और एक ही वैन में यात्रा करते हैं, जिससे उनकी बातचीत करने की आशंका बढ़ जाती है।" उन्होंने कहा कि कुछ कैदी ऐसे होते हैं जिनमें भागने की योजना बनाने की प्रवृत्ति होती है, जिससे यह अधिकारियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है। बेनीवाल ने कहा कि इन्हीं कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंस को एक बेहतर विकल्प के रूप में सुझाया गया है। 

दिल्ली की जेलों में कैदियों से 1200 फोन जब्त किए गए

दरअसल, हाई कोर्ट ने हाल ही में अदालत में पेशी, गवाह से पूछताछ, ई-फाइलिंग और वकीलों के साथ आभासी बैठकों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपयोग का समर्थन किया है। पिछले साल मई में तिहाड़ जेल के अंदर चार हमलावरों ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी थी। उसकी हत्या के वीडियो सामने आए थे, जिसमें आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए चादरों का उपयोग करके पहली मंजिल से नीचे से उतरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने अपने कर्मियों को कैदियों की भीड़ द्वारा बलवा करने पर उनसे निपटने के लिए नियमित दंगा-रोधी प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के दौरान हमलावरों ने हमारे एक सुरक्षाकर्मी पर चाकू से हमला किया था।" बेनीवाल ने कहा, "हमारे अधिकारियों को कैदियों से निपटते समय हथियार अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।" उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली की जेलों में कैदियों से लगभग 1200 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे और उनकी तलाशी के दौरान आधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाने पर जोर दिया गया।