A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, जानिए किसे मिलेगी छूट और क्या रहेगा पूरी तरह बंद

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, जानिए किसे मिलेगी छूट और क्या रहेगा पूरी तरह बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के साथ दिल्ली में फिलहाल शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा ऑडिटोरियम पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है, इसके अलावा साप्ताहिक बाजारों पर भी लगाम रहेगी और एक जोन में सिर्फ एक ही साप्ताहिक बाजार चलाए जाने की अनुमति होगी।

<p>दिल्ली के...- India TV Hindi Image Source : PTI FILE दिल्ली के रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाना खाने पर फिलहाल प्रतिबंध रहेगा

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के साथ मुलाकात की और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान क्या प्रतिबंध रहेंगे और किसे छूट मिलेगी। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के साथ दिल्ली में फिलहाल शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा ऑडिटोरियम पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है, इसके अलावा साप्ताहिक बाजारों पर भी लगाम रहेगी और एक जोन में सिर्फ एक ही साप्ताहिक बाजार चलाए जाने की अनुमति होगी। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि फिलहाल दिल्ली में रेस्टोरेंट्स के अंदर बैठकर खाने पर  प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन होम डिलिवरी चलती रहेगी। 

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में होने वाली शादियों को छूट रहेगी, हालांकि उसके लिए शादी वाले परिवारों को कर्फ्यू पास लेने होंगे। इसके अलावा जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी छूट रहेगी। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।