दिल्ली में अभी उमस भरा मौसम बना रहेगा, IMD ने बारिश को लेकर दिया ये ताजा अपडेट
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक जून से 10 अगस्त तक सामान्य से पांच प्रतिशत कम बारिश हुई है। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस कारण से आने वाले दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान एक या दो डिग्री बढ़ने की आशंका है।
नयी दिल्ली। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को उमस परेशान करेगी। राजधानी में उमस भरा मौसम बना रहने का अनुमान है जहां अगले 5 से छह दिन तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में अगले छह-सात दिन बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं क्योंकि मानसून का दबाव क्षेत्र हिमालय के तराई क्षेत्र की दिशा में बढ़ रहा है।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 1 या 2 डिग्री बढ़ने की आशंका
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस कारण से आने वाले दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान एक या दो डिग्री बढ़ने की आशंका है। गुरुवार को, सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री कम था। अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मॉनसून “कमजोर” पड़ गया है और कम से कम 16 अगस्त तक उत्तरपश्चिम भारत में वर्षा के आसार कम ही रहेंगे।
जानिए दिल्ली में अबतक कितनी बारिश हुई
शहर में इस महीने अब तक 63.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि सामान्यत: बारिश 109.6 मिलीमीटर होती है। आम तौर पर, राजधानी में अगस्त के महीने में 247.7 मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम विभाग ने इससे पहले अगस्त में दिल्ली में सामान्य बारिश का अनुमान जताया था। राजधानी में इस जुलाई में असाधारण 507.1 मिमी बारिश हुई थी जो सामान्य से तकरीबन 141 प्रतिशत ज्यादा थी। जुलाई 2003 के बाद से यह इस माह में अधिकतम बारिश थी और अब तक की दूसरी सबसे अधिक वर्षा।
देश में 15 अगस्त तक बारिश का जोर कम रहेगा: आईएमडी
आईएमडी ने बीते बुधवार को कहा कि देश में वर्तमान में जारी कमजोर वर्षा गतिविधि के अगले पांच दिन तक लगातार बने रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि हालांकि, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों तथा बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति 14 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी। इसने कहा कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान), मध्य भारत और महाराष्ट्र एवं गुजरात सहित प्रायद्वीपीय भारत (तमिलनाडु और केरल के बाहर) अधिकतर हिस्सों में 15 अगस्त तक हल्की बारिश की काफी संभावना है।
16 अगस्त से वर्षा गतिविधि में वृद्धि होगी
आईएमडी ने कहा कि प्रायद्वीपीय भारत में 16 अगस्त से वर्षा गतिविधि में वृद्धि होगी। अगले पांच दिनों में तमिलनाडु और केरल में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु में 11 से 14 अगस्त तथा केरल में 11 से 12 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसने कहा, ‘‘देशभर में मॉनसून में मौजूदा कमजोरी के अगले पांच दिनों (11 से 15 अगस्त) तक बने रहने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों तथा बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति 14 अगस्त तक बनी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी।’’
देश में 1 जून से 10 अगस्त तक सामान्य से 5 प्रतिशत कम बारिश हुई- IMD
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक जून से 10 अगस्त तक सामान्य से पांच प्रतिशत कम बारिश हुई है। इसने कहा कि असम और मेघालय में 11 से 13 अगस्त के बीच कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगते इलाकों में 11 से 14 अगस्त के बीच व्यापक बारिश, कहीं-कहीं भारी बारिश तथा बिहार में 11 से 12 अगस्त के बीच अत्यधिक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र में अगले पांच दिनों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 11 से 15 अगस्त तक उत्तराखंड में तथा 12 से 14 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।