A
Hindi News दिल्ली Delhi Weather: बारिश के बाद कड़ाके की ठंड, कुछ दिनों में 6 डिग्री तक लुढ़क सकता है पारा; प्रदुषण से मिली राहत

Delhi Weather: बारिश के बाद कड़ाके की ठंड, कुछ दिनों में 6 डिग्री तक लुढ़क सकता है पारा; प्रदुषण से मिली राहत

गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम के सामान्य से दो डिग्री कम है। इससे पहले रविवार को 15 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था। जो अब तक सभी सर्दियों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया।

<p>ठंड का सितम</p>- India TV Hindi Image Source : PTI ठंड का सितम

Highlights

  • पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से राजधानी में बढ़ी ठंड
  • और गिरेगा तापमान

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में बारिश के सितम के बाद अब ठंड का कहर सताने लगा है। न्यूनतम तापमान एक बार फिर से गिरना शुरू हो गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में इसके छह डिग्री सेल्सियस (6 degree Celsius) नीचे लुढ़कने की संभावना है।  

दरअसल, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से चलने वाली उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में और गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में भी इस सप्ताह में घने कोहरे पड़ने की संभावना है। वहीं, बारिश के बाद प्रदुषण में थोड़ी राहत मिली है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) वर्तमान में 'संतोषजनक' श्रेणी में 93 स्तर पर है।


 
गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम के सामान्य से दो डिग्री कम है। इससे पहले रविवार को 15 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था। जो अब तक सभी सर्दियों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया।

वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 9.6 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है, लेकिन रविवार को इसमें 13.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है।

मौसम विभाग का कहना है कि ऊंचे पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बाद उत्तरी मैदानी इलाकों में एक बार फिर से रातों में ठंड बढ़ने वाली है। अनुमान में कहा गया है कि इस हफ्ते न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे गिरना शुरू हो जाएगा और अंत तक 5-6 डिग्री तक गिर सकता है।