A
Hindi News दिल्ली उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में घायल हुए शाहदरा DCP अमित शर्मा ने वापस संभाला पदभार, फूलों से हुआ स्वागत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में घायल हुए शाहदरा DCP अमित शर्मा ने वापस संभाला पदभार, फूलों से हुआ स्वागत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों में बुरी तरह से घायल हुए शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा अब बिल्कुल ठीक हो गए हैं। अमित शर्मा ने आज से डीसीपी शाहदरा का पदभार वापिस संभाल लिया है।

<p>उत्तर-पूर्वी दिल्ली...- India TV Hindi उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में घायल हुए शाहदरा DCP अमित शर्मा ने वापस संभाला पदभार

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों में बुरी तरह से घायल हुए शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा अब बिल्कुल ठीक हो गए हैं। अमित शर्मा ने आज से डीसीपी शाहदरा का पदभार वापिस संभाल लिया है। शर्मा की गैरमौजूदगी में यह पद डीसीपी डीके गुप्ता संभाल रहे थे। लेकिन, अब ठीक होने के बाद अमित शर्मा अपनी पत्नी के साथ डीसीपी शाहदरा के अपने दफ्तर पहुँचे, जहां स्टाफ ने उनका फूलों से स्वागत किया।

डीसीपी अमित शर्मा से हमने बात की। उनका कहना है वह अब बिल्कुल ठीक हैं और आज से देश की सेवा में दोबारा से तत पर हैं। उन्होंने अपना पदभार संभालने के साथ ही शाहदरा में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर हर जरूरी काम को करने पर जोर दिया। अमित शर्मा का कहना है कि कोविड-19 में लोग सुरक्षित रहें।

उन्होंने पुलिस कमिश्नर और तमाम फोर्स को धन्यवाद कहा। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी पूजा, अपनी बहन और माता-पिता का भी धन्यवाद किया। वहीं, इससे अलग हमने उनसे दंगे के उस दिन के बारे में बात करनी चाहिए जिस दिन वह घायल हुए थे और आरोपियों के बारे में भी सवाल किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

हमने डीसीपी अमित शर्मा की पत्नी पूजा शर्मा से भी बात की। पूजा का कहना है कि उन्होंने कुछ स्पेशल नहीं किया, सिर्फ पत्नी धर्म का फर्ज निभाया है। अमित बिल्कुल ठीक हैं, वह ड्यूटी पर हैं देश की सेवा करने के लिए फिर से जुट गए है।