Delhi Traffic LIVE: फिलहाल दिल्ली नहीं जाएंगे किसान, इस हफ्ते मुख्य सचिव से मीटिंग होगी
किसानों ने आज संसद भवन के घेराव का ऐलान किया है इसलिए आज वो टैक्ट्रर से दिल्ली मार्च करना चाहते हैं। किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बैरियर लगा दिये गए हैं। साथ ही कई रूट को डायवर्ट कर दिया है।
नोएडा से हजारों की संख्या में किसानों का आज दिल्ली कूच शुरू हो गया है। किसानों के दिल्ली कूच की वजह से नोएडा के कई इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है। एक्सप्रेस पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। किसानों का मार्च आज दोपहर महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू हुआ है। पैदल और ट्रैक्टरों पर बैठकर किसानों का विशाल समूह आज दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी ताकि किसानों को दिल्ली जाने रोका जा सके। वहीं, दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी है। दरअसल, किसानों ने आज संसद भवन के घेराव का ऐलान किया है इसलिए आज वो टैक्ट्रर से दिल्ली मार्च करना चाहते हैं। किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बैरियर लगाए हैं। साथ ही कई रूट को डायवर्ट भी किया है।
Live updates : Delhi Traffic LIVE
- December 02, 2024 4:29 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से हटने के लिए किसान तैयार, फिलहाल अंबेडकर पार्क में रहेगा सांकेतिक प्रदर्शन
किसान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से हटने के लिए तैयार हैं और जल्द ही वहां ट्रैफिक नॉर्मल हो जाएगा। किसान नेताओ का कहना है कि अधिकारियों से बात हुई है, इस हफ्ते मुख्य सचिव से मीटिंग कराएंगे, फिलहाल दिल्ली नही जाएंगे। सांकेतिक प्रदर्शन अंबेडकर पार्क के अंदर रहेगा। सड़क खोल रहे हैं। किसान नेताओं को जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगे यूपी के मुख्य सचिव तक पहुंचाई जा रही हैं, लेकिन तबतक किसान सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल पर चले जाएं। किसान नेताओं ने ये बात मान ली हैं और दलित प्रेरणा स्थल के अंदर चले गए हैं। किसान नेता, किसानों से भी अपील कर रहे हैं कि वो भी सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल के अंदर चले आएं, जिससे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो जाए।
- December 02, 2024 4:09 PM (IST) Posted by Subhash Kumar
किसान दलित प्रेरणा स्थल के अंदर गए
किसान नेताओं ने ये बात मान ली हैं और दलित प्रेरणा स्थल के अंदर चले गए हैं। किसान नेता किसानों से भी अपील कर रहें हैं कि वो भी सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल के अंदर चले आएं जिससे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो जाए।
- December 02, 2024 4:09 PM (IST) Posted by Subhash Kumar
किसान नेताओं को आश्वासन
किसान नेताओं को जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगे यूपी के मुख्य सचिव तक पहुंचाई जा रही हैं। लेकिन तब तक किसान सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल पर चले जाएं।
- December 02, 2024 3:43 PM (IST) Posted by Subhash Kumar
दिल्ली नहीं जाएंगे किसान
किसान नेताओं का कहना है अधिकारियों से बात हुई है। इस हफ्ते मुख्य सचिव से मीटिंग कराएंगे। फिलहाल दिल्ली नहीं जाएंगे। सांकेतिक प्रदर्शन अंबेडकर पार्क के अंदर रहेगा। सड़क खोल रहे हैं।
- December 02, 2024 3:00 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
किसानों ने अम्बेडकर पार्क के सामने बैरिकेडिंग तोड़ी
प्रदर्शनकारी किसानों ने अम्बेडकर पार्क के सामने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है। दिल्ली कूच के लिए आमादा किसान कंटेनर और बैरीकेड की लेयर तोड़कर आगे आ गए हैं और बीच सड़क पर बैठ गए हैं। इससे पहले किसानों ने महामाया पर भी पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। किसानों के इस आंदोलन के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पूरा तरह से बंद हो गया है। फ्लाईओवर के नीचे पूरा एक्सप्रेस वे बंद हो गया है जिससे काफी लंबा जाम लग गया है।
- December 02, 2024 2:14 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
बैरिकेड्स पर चढ़ गए किसान
विभिन्न किसान संगठनों के तहत किसानों ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। प्रदर्शनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए।
- December 02, 2024 1:22 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
किसानों ने महामाया फ्लाईओवर पर बैरिकेडिंग तोड़ी
दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों ने महामाया फ्लाईओवर पर बैरिकेडिंग भी तोड़ दी है। कुछ किसान ट्रक कंटेनर पर चढ़े हुए हैं। इस सब के बीच एक एम्बुलेंस भी फंस गई है।
- December 02, 2024 12:53 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
DND फ्लाईओवर पर गाड़ियों का लंबा जाम
किसानों के कूच की वजह से डीएनडी फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। साथ ही चिल्ला बॉर्डर पर भी यातायात जाम देखा गया है। इस भयंकर जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- December 02, 2024 12:21 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
5 हजार पुलिसकर्मी और 1 हजार पीएसी जवान तैनात
नोएडा में जिस रास्ते से किसान दिल्ली के लिए बढ़ेंगे वहां तीन लेयर सिक्योरिटी की गई है। करीब 5 हजार पुलिसकर्मी और एक हज़ार पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। वाटर कैनन और टियर गैस स्क्वाड पूरी तरह से तैयार है।
- December 02, 2024 12:20 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
गाड़ियों की हो रही चेकिंग
दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ली बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है जिसकी वजह से DND और एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं।
- December 02, 2024 12:19 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस
4 से 5 हज़ार किसान थोड़ी देर में नोएडा में इकट्ठा होंगे और इसके बाद वो दिल्ली कूच करेंगे। वहीं दिल्ली और यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। नोएडा में धारा-163 लगा दी गई है।
- December 02, 2024 11:04 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal
दिल्ली पुलिस की तैयारियों पर DCP का बयान
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले दिल्ली पुलिस की तैयारियों पर पूर्वी दिल्ली DCP अपूर्वा गुप्ता ने कहा, "हमें अग्रिम जानकारी मिली थी कि कुछ किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का एलान किया है। अभी सदन भी चल रहा है तो फिलहाल उन्हें नई दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। हमने अपनी ओर से पुख्ता इंतजाम किए हैं हमारी कोशिश रहेगी की दिल्ली में कानून व्यवस्था बाधित ना हो, ट्रैफिक की समस्या ना आए और आम जनता को भी किसी प्रकार की परेशानी ना आए। हम लगातार नोएडा पुलिस के संपर्क में हैं और जानकारी साझा कर रहे हैं।''
- December 02, 2024 10:47 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal
किन-किन रूट से बचे
1. कालिंदी कुंज से नोएडा सेक्टर-18
2. DND के रास्ते जाने से बचें
3. चिल्ला बॉर्डर से होते हुए जाने से बचें - December 02, 2024 10:47 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal
चिल्ला बॉर्डर और DND पर भारी जाम
जो दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली रोजाना दफ्तर के लिए जाते हैं उन्हें आज परेशानी होगी क्योंकि कालिंदी कुंज से सेक्टर 18 जाने वाले रास्ते पर जाम है। साथ ही नोएडा महामाया फ्लाइओवर से लेकर चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी पर भी जाम है ऐसे में लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।
- December 02, 2024 10:46 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील
पुलिस ने दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को सील कर दिया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि किसान संसद भवन तक ना पहुंच पाएं। चिल्ला बॉडर पर दिल्ली पुलिस और RAF के जवानों को तैनात किया गया है।
- December 02, 2024 10:44 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal
दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसानों के प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दरअसल, आज आस पास के गांवों से किसान पहले महामाया फ्लाईओवर के पास जुटेंगे। उसके बाद वो टैक्ट्रर से दिल्ली मार्च करेंगे और संसद का घेराव करेंगे।