A
Hindi News दिल्ली Delhi Traffic Advisory: भारी बारिश से दिल्ली के कई रास्तों पर भरा पानी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने से बचें

Delhi Traffic Advisory: भारी बारिश से दिल्ली के कई रास्तों पर भरा पानी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए। इस बीच दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।

Delhi police, Traffic Advisiory- India TV Hindi Image Source : FILE दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली: दिल्ली में भारी बारिश के चलते अधिकांश जगहों पर पानी भर गया है जिससे ट्रैफिक पर अच्छा खासा असर पड़ रहा है। बारिश के चलते कई अंडरपास में पानी भर गया जिससे रास्ते बंद हो गए। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगर आज भी तेज बारिश हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।  इस एडवाइजरी के मुताबिक रोहतक रोड पर नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।  मुंडका में सड़क पर भारी जलभराव और गड्ढे हैं। इसलिए मुंडका जाने से बचने की सलाह दी गई है और ये सलाह दी गई है कि लोग मुंडका रोड से न गुजरकर वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

अंधेरिया मोड़ और सीडीआर चौक के बीच एचटीवी के खराब होने के कारण अंधेरिया मोड़ से गुरुग्राम की ओर जाने वाले एमजी रोड पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपना ट्रैवल प्लान ट्रैफिक के हालात को देखते हुए बनाएं।

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण  शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए और गाजीपुर में 22 वर्षीय एक महिला और उसका बच्चा डूब गया। प्रमुख इलाकों में यातायात जाम हो गया और सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं, जिससे लोग जहां-तहां फंस गए। मौसम विभाग ने विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि भारी बारिश के कारण शहर में बृहस्पतिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।