A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: मदरसे में छुट्टी करवाने के लिए 3 नाबालिग छात्रों ने कर दी एक छात्र की हत्या, हुए गिरफ्तार

दिल्ली: मदरसे में छुट्टी करवाने के लिए 3 नाबालिग छात्रों ने कर दी एक छात्र की हत्या, हुए गिरफ्तार

दिल्ली के दयालपुर में 3 नाबालिग छात्रों ने एक छात्र की हत्या कर दी है। हत्या का कारण काफी चौंकाने वाला है। आरोपियों का कहना है कि वह मदरसे की छुट्टी करवाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

Delhi- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC 3 नाबालिग छात्रों को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के दयालपुर में चल रहे एक मदरसे से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 3 नाबालिग छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी है। हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली है। आरोपी नाबिलग छात्र मदरसे की छुट्टी करवाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। 

मृत छात्र के शरीर पर कई अंदरूनी चोटें 

पोस्टमार्टम के दौरान मृत छात्र के शरीर में कई अंदरूनी चोटें मिलीं हैं। जिसमें फटा हुआ लीवर, पेट से खून बहना और दाहिने फेफड़े के अंदर रक्तस्राव होना शामिल है। आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी छात्रों की उम्र 9 साल से 11 साल के बीच है। ये लोग कालिंदी कुंज और लक्ष्मी नगर के रहने वाले हैं। 

हत्या के 2 कारण आए सामने 

पूछताछ के दौरान आरोपी लड़कों ने हत्या की 2 वजहें बताई हैं। पहली वजह ये है कि मृत छात्र ने गाली दी थी, इसलिए हत्या को अंजाम दिया गया। दूसरी वजह ये थी कि अगर इस हत्याकांड को अंजाम दिया जाए तो मदरसे में छुट्टी घोषित कर दी जाएगी और वे अपने घर वापस जा सकेंगे। 

सीसीटीवी फुटेज से कई चीजों की पुष्टि हुई है और इस मामले में अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है। थाने में धारा 103/3(5) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।