दिल्ली में थाने के बाहर TMC सांसदों का धरना जारी, बोले- पुलिस ने हमें हिरासत में लिया
बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन पर दिल्ली में फुल पॉलिटिक्स हो रही है। दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने पर TMC सांसदों का धरना जारी है। यहां दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी धरना दे रहे सांसदों से मुलाकात की।
दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसदों का हाइवोल्टेज ड्रामा जा रहा है। दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में TMC के पांच सांसद बैठे हैं। सांसदों का दावा है कि उन्हें हिरासत में रखा गया है लेकिन पुलिस हिरासत से इनकार कर रही है। अब हालत ये हो गई है कि दिल्ली पुलिस की टीम TMC सांसदों से थाने को खाली करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज सांसदों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है।
उधर, कोलकाता में टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी के नेताओं को हिरासत में लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए शाम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मुलाकात की। टीएमसी सूत्रों के अनुसार, बनर्जी की अगुवाई में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रात करीब नौ बजे राज्यपाल के आवास पर गया। बनर्जी ने कहा कि यह ‘लोकतंत्र की हत्या’ है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की।
इन नेताओं ने दिया धरना
तृणमूल नेताओं ने कहा कि वे रातभर थाने में ही रहेंगे और अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओब्रायन, नदीमुल हक, डोला सेना, साकेत गोखले और सागरिका घोष, विधायक विवेक गुप्ता, पूर्व सांसद अर्पिता घोष, शांतनु सेन तथा अबीर रंजन बिश्वासन एवं पार्टी की छात्र शाखा की पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष सुदीप राहा सोमवार शाम करीब चार बजे निर्वाचन आयोग के दफ्तर गए थे। टीएमसी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मिलने के बाद शाम करीब पांच बजे 24 घंटे के लिए धरने पर बैठने की घोषणा की थी।
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ धरना
चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले नेताओं में शामिल राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने और विपक्षी दलों एवं इनके नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ को रोकने का आग्रह किया। तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा नीत केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्षी दलों को निशाना बना रही हैं। धरने के दौरान घोष ने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से चुनावी शुचिता बनाए रखने के लिए संसदीय लोकतंत्र के नाम पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। ईडी, सीबीआई, एनआईए, आयकर विभाग को विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका जाए।’’ धरना दे रहे टीएमसी नेताओं ने अपने हाथों में तख्तियां थामी हुई थीं, जिन पर लिखा था, ‘‘एनआईए के महानिदेशक, ईडी और सीबीआई के निदेशकों को तुरंत बदला जाए।’’