A
Hindi News दिल्ली जून में दिल्ली पर सबसे ज्यादा बरसा कोरोना वायरस का कहर, 64 हजार से ज्यादा नए मामले

जून में दिल्ली पर सबसे ज्यादा बरसा कोरोना वायरस का कहर, 64 हजार से ज्यादा नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जून में कोरोना वायरस के संक्रमण के 64 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। यह देश के किसी भी शहर में एक महीने के अंदर सबसे ज्यादा नए मामलों का रिकॉर्ड है।

Delhi Coronavirus, Delhi Coronavirus News, Delhi Coronavirus Updates, Delhi Coronavirus Death- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जून में कोरोना वायरस के संक्रमण के 64 हजार से अधिक नए मामले सामने आए।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जून में कोरोना वायरस के संक्रमण के 64 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। यह देश के किसी भी शहर में एक महीने के अंदर सबसे ज्यादा नए मामलों का रिकॉर्ड है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, इस अवधि के दौरान वायरस से संक्रमित 47,489 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल, मंगलवार शाम तक दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 85,161तक पहुंच गए हैं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं।

अब तक हो चुकी है 2680 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 26,246 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अबतक 2680 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस महीने की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में कोरेाना वायरस के आंकड़े 30 जून तक एक लाख को छू सकते हैं तथा 31 जुलाई तक मामले 5.5 लाख तक पहुंच जाएंगे। जब यहां तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे तब दिल्ली ने टेस्टिंग काफी बढ़ा दी गई और तब ज्यादातर रैपिड एंटिजेन मेथड की इजाजत दी गई।

पहला मामला एक मार्च को आया था सामने
शहर में कोविड-19 का पहला मामला एक मार्च को आया था। यहां कोरोना वायरस के आंकड़े को 1000 के पार जाने में करीब 41 दिन लगे और 18 मई को यह 10000 के पार चला गया। एक जून को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 20,834 थे। तबतक मामले 1000 अंक के दायरे में बढ़ रहे थे। लेकिन तब से रोज कोरोना वायरस के 2000 से ज्यादा नए मामले सामने आने लगे और संक्रमितों का आंकड़ा 14 जून को महज 14 दिनों में दोगुना होकर 41,182 हो गया। 27 जून तक यह सीधे 80,188 हो गया।

तेजी से बढ़ा है दिल्ली का रिकवरी रेट
जून में 13 से लेकर 27 तारीख तक 7 ऐसे दिन थे, जब 3000 से अधिक नए मामले सामने आए। इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हुए। जून में 47,357 मरीज स्वस्थ हुए जिनमें 40,000 मरीज 15 से 29 जून के बीच ठीक हुए। दिल्ली में रिकवरी रेट 29 जून को 66.03 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो राष्ट्रीय औसत 58.67 फीसदी से अधिक है। ऐसे समय में जब दिल्ली कोविड-19 के आंकड़े में मुम्बई से आगे निकल गयी तब यहां स्वस्थ होने की दर भी बहुत तेजी से बढ़ी। दिल्ली में 19 जून को रोगियों के ठीक होने के दर 44.37 प्रतिशत थी जो अगले दिन 55.14 फीसद हो गई। (भाषा)